बदायू: पुरानी पेंशन की बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर हजारों शिक्षकों ने बीएसए ऑफिस में धरना प्रदर्शन किया. इसमें जिले के तमाम शिक्षकों ने हिस्सा लिया. इन शिक्षकों का कहना था कि उनके साथ सरकार ने धोखा किया है. जब उन्होंने अपनी मांगों को लेकर लखनऊ में प्रदर्शन किया था, तब उन्हें सरकार की तरफ से आश्वासन दिया गया था कि उनकी सभी मांगें पूरी होंगी, लेकिन आज तक उनकी किसी भी मांग को लेकर शासन की तरफ से आदेश नहीं हुआ है.
शिक्षकों की मांग है कि उनकी पुरानी पेंशन बहाल होनी चाहिए. इसके अलावा स्कूलों के बाहर शिक्षा विभाग बाउंड्रीवाल सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराए. साथ ही प्रेरणा एप को हटाना चाहिए. शिक्षकों का कहना है कि यदि प्रेरणा एप को लागू करना है तो सभी कर्मचारियों और विभागों पर लागू होना चाहिए. उनका कहना है कि वर्तमान सरकार हमारी मांग पूरी नहीं कर रही है. ये सरकार हमारी आवाज दबाने और कुचलने में लगी है.
अपनी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारी मांग है कि जो प्रदेश में 5 लाख शिक्षकों की कमी है, उसे पूरा करना चाहिए. हम लोगों का एक लाख का जो बीमा है, उसे 10 लाख किया जाना चाहिए. प्रेरणा एप को हटाना चाहिए.
संजीव शर्मा, अध्यक्ष शिक्षक महासंघ