बदायूं: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इसी के चलते अब इसकी चपेट में कोरोना वारियर के रूप में तैनात मेडिकल स्टाफ भी संक्रमित होने लगा है. मंगलवार को जिला सीएमओ कार्यालय पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर सीएमओ के खिलाफ नारेबाजी की.
फार्मासिस्ट एसोसिएशन का कहना था कि सीएमओ द्वारा उनकी यह मांग नहीं मानी जा रही है. फार्मासिस्ट को अन्य संक्रमित मरीजों के साथ ही L1 हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया है. इसको लेकर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने सीएमओ कार्यालय पर जमकर नारेबाजी भी की.
मामले की जानकारी जिला अधिकारी कुमार प्रशांत को हुई तो उन्होंने इस समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों से बातचीत की. कुमार प्रशांत का कहना था कि शहर में जो होटल हमने चयनित किए हैं, अभी उनमें में से किसी में भी एक भी मरीज भर्ती नहीं है. एक मरीज की वजह से वहां पर पूरा मेडिकल स्टाफ तैनात करना पड़ेगा, जिसमें समस्या आ रही है. उन्होंने कहा कि फार्मासिस्टों की मांग को देखते हुए उनके साथी को बरेली के होटल में भर्ती करवाया जाएगा.