बदायूं: जिले में पुलिस गुंडों और अपराधियों को छोड़ सीधे-सीधे राहगीरों पर ही असलहा तानकर राहगीरों की वाहन चेकिंग और सर्च का कार्य कर रही है. योगी पुलिस को रौब गालिब करने का इतना शौक चढ़ गया है कि वाहन चेकिंग के नाम पर सीधे-साधे लोगों पर पिस्टल और राइफल तान रही हैं.
क्या है मामला
- वजीरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वगरेन इलाके का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
- वायरल वीडियो में चेकिंग में तैनात पुलिस वाले राहगीरों के हाथ ऊपर करा कर उनकी चेकिंग कर रहे हैं.
- दरोगा के साथ-साथ सिपाही भी राइफल तानने में किसी से पीछे नजर नहीं आ रहे हैं.
- पुलिस का कहना है कि सरकार के आदेश पर ही चेकिंग कार्य किया जा रहा है.
- कुछ मामलों में देखा गया है कि अक्सर अपराधी पुलिस के अलर्ट न रहने पर उस पर अटैक कर देते हैं.
- इसी को ध्यान में रखकर इस तरह की चेकिंग शुरू की गई है.
- मामला चाहे कुछ भी हो लेकिन इस तरीके की चेकिंग से आम आदमी दहशत में जरूर है.
टू व्हीलर और फोर व्हीलर्स की जो चेकिंग होती है. उसमें विगत कुछ अनुभव रहे हैं कि अपराधी प्रवृत्ति के जो लोग होते हैं, उनके पास हथियार होते हैं और वह फायर कर देते हैं. ऐसे में कई बार पुलिस कर्मचारियों के साथ घटनाएं भी हुई है. इसी को ध्यान में रखकर इस प्रकार की चेकिंग की जा रही है. ताकि उनके द्वारा घटना को अंजाम न दिया जाए और अगर कुछ करते हैं तो हमारे द्वारा उसका जवाब दिया जाए. चेकिंग का उद्देश्य मात्र अपने आप को सेफ रखना है.
-अशोक कुमार त्रिपाठी, एसएसपी, बदायूं