बदायूं: 27 मई 2014 को दो नाबालिक चचेरी बहनों के साथ दुष्कर्म किया गया और उनकी हत्या कर आम के पेड़ से लटका दिया गया था. मामला मीडिया में आते ही दोषियों को फांसी देने की मांग की जाने लगी. घटना पर पूरे देश में सियासत गरमा गई. उस समय प्रदेश में सपा की सरकार थी तो घटना में आरोपित लोग भी यादव जाति के थे, जिससे कारण सरकार पर भी सवाल उठने लगे.
देशभर से सारी पार्टियों के बड़े नेताओं ने कटरा का दौरा किया और पीड़ित परिवार के साथ सहानुभूति प्रकट की बाद में पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई, जिसमें सीबीआई ने बाद में क्लोजर रिपोर्ट लगा दी. क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ किशोरियों के परिजन हाई कोर्ट चले गए, जिस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं आया है.
यह फिल्म आज रिलीज हो चुकी है. पीड़ित परिवार के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पीड़ित परिवार के घर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है. किशोरियों के परिजनों ने फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने पर कहा था कि वह इस कि रिलीज को रुकवाने कोर्ट में जाएंगे.