ETV Bharat / state

सेंध लगाकर चोरी करने वाले गैंग के तीन शातिर गिरफ्तार, इस तरह बनाते थे चोरी की योजना.. - बदायूं पुलिस

बदायूं पुलिस और एसओजी टीम ने सेंध लगाकर चोरी करने वाले एक गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद हुआ है. पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.

etv bharat
नकब लगाकर चोरी करने वाले गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 7:31 PM IST

बदायूं : अलापुर थाना पुलिस और एसओजी टीम ने सेंध लगाकर चोरी करने वाले एक गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने जिले के कई थाना क्षेत्रों में लगातार कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था. पुलिस के पास इस तरह की घटनाओं की कई शिकायतें आई थीं. इसके चलते बुधवार को पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया. वहीं, गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है.

दरअसल, पिछले काफी दिनों से जिले में दुकानों में सेंध लगाकर चोरी करने वाला गैंग सक्रिय था. यह गैंग जाड़े के मौसम में सर्द रातों में सुनसान होने की वजह से सेंध लगाकर चोरी करते थे. इसके बाद लगातार कई शिकायतों के चलते पुलिस इनकी तलाश कर रही थी. इसी दौरान बुधवार को गैंग के तीन सदस्य पुलिस के हाथ लग गए. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि उनका एक बड़ा गिरोह है. चोरी से पहले वो इलाके में रेकी करते हैं और उसके बाद योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम देते हैं. उन्होंने बताया कि उनके गैंग ने जिले के अलापुर, उझानी और कुंवरगांव थानाक्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है.

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधिकारी

गिरफ्तार अभियुक्तों के मुताबिक वो बदायूं जिले के ही कादरचौक और आलापुर थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं. उनका नाम तारिक, सद्दाम और तस्लीम है. फिलहाल पुलिस उनके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है. वहीं, गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 10 बैटरी, कई इनवर्टर, 6 बंडल तार, एक स्कॉर्पियो गाड़ी, एक डीसीएम कैंटर, दो तमंचे और कारतूस बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें- पुलिस ने किया ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश, चार शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

मामले में एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि दिसंबर माह में इस गैंग ने लगातार कई घटनाओं को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस की टीमें मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई थी. इस गैंग के सदस्य दिन में रेकी कर रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. जो दुकान थोड़े सुनसान इलाके में होती थी, वहां ये सेंध लगाकर चोरी करते थे. ये लोग बैटरियां चुराकर एक कैंटर से ले जाकर दिल्ली में बेचते थे. पुलिस ने मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बदायूं : अलापुर थाना पुलिस और एसओजी टीम ने सेंध लगाकर चोरी करने वाले एक गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने जिले के कई थाना क्षेत्रों में लगातार कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था. पुलिस के पास इस तरह की घटनाओं की कई शिकायतें आई थीं. इसके चलते बुधवार को पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया. वहीं, गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है.

दरअसल, पिछले काफी दिनों से जिले में दुकानों में सेंध लगाकर चोरी करने वाला गैंग सक्रिय था. यह गैंग जाड़े के मौसम में सर्द रातों में सुनसान होने की वजह से सेंध लगाकर चोरी करते थे. इसके बाद लगातार कई शिकायतों के चलते पुलिस इनकी तलाश कर रही थी. इसी दौरान बुधवार को गैंग के तीन सदस्य पुलिस के हाथ लग गए. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि उनका एक बड़ा गिरोह है. चोरी से पहले वो इलाके में रेकी करते हैं और उसके बाद योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम देते हैं. उन्होंने बताया कि उनके गैंग ने जिले के अलापुर, उझानी और कुंवरगांव थानाक्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है.

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधिकारी

गिरफ्तार अभियुक्तों के मुताबिक वो बदायूं जिले के ही कादरचौक और आलापुर थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं. उनका नाम तारिक, सद्दाम और तस्लीम है. फिलहाल पुलिस उनके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है. वहीं, गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 10 बैटरी, कई इनवर्टर, 6 बंडल तार, एक स्कॉर्पियो गाड़ी, एक डीसीएम कैंटर, दो तमंचे और कारतूस बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें- पुलिस ने किया ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश, चार शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

मामले में एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि दिसंबर माह में इस गैंग ने लगातार कई घटनाओं को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस की टीमें मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई थी. इस गैंग के सदस्य दिन में रेकी कर रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. जो दुकान थोड़े सुनसान इलाके में होती थी, वहां ये सेंध लगाकर चोरी करते थे. ये लोग बैटरियां चुराकर एक कैंटर से ले जाकर दिल्ली में बेचते थे. पुलिस ने मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.