बदायूं: जिले की सहसवान कोतवाली पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक तस्कर गोली लगने से घायल हो गया, जबकि 5 अन्य मौका पाकर भाग गए.
क्या है पूरा मामला
- सहसवान कोतवाली इलाके के भवानीपुर खल्ली में पिछले काफी समय से गो तस्करी का धंधा चला रहा था.
- बताया जा रहा है कि पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि पशु तस्करी हो रही है.
- सूचना पाकर पुलिस पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच गई.
- पुलिस को देखते ही तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी.
- पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की.
- जवाबी फायरिंग में पशु तस्कर नईम को गोली लग गई.
- गोली लगने से गंभीर रूप से घायल नईम को पुलिस ने धर दबोचा.
- घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.
पुलिस को देखते ही तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी है. बाकी पांच तस्कर भागने में कामयाब हो गए. जल्द ही उन्हें भी पकड़ा जाएगा.
-अशोक कुमार त्रिपाठी, एसएसपी