बदायूंः जिले के रसूलपुर गांव में खेत में आग लगाने की सुनवाई न होने और दारोगा के प्रताड़ित करने पर एक शख्स ने एसएसपी कार्यालय के सामने आग लगा ली. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे फौरन जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
बुधवार को बदायूं के एसएसपी कार्यालय के सामने रसूलपुर गांव के रहने वाले किशनपाल ने तेल छिड़कर आग लगा ली. जिससे वहां हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने एम्बुलेंस की सहायता से आग से झुलसे शख्स को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित शख्स के लड़के अमरजीत ने बताया कि थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के रसूलपुर गांव में उसके खेत में आग लगा दी थी. उन्होंने थाने में तहरीर दी थी, जिसकी जांच दारोगा कर रहा था. लेकिन दारोगा पीड़ित पक्ष को ही प्रताड़ित कर रहा था.
इसे भी पढ़ें- कुशीनगर: स्मार्टफोन वितरण में छात्रों से उगाही करने वाले लिपिक पर कार्रवाई, DIOS ने बैठाई जांच
दारोगा ने उसके परिवार वालों के साथ मारपीट की और झूठी विवेचना कर रहे थे. उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रहे थे. जिस वजह से पीड़ित किशन पाल ने एसएसपी कार्यालय के सामने आग लगा ली. मामले में एसएसपी ने जांच के आदेश दिये हैं और पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
वहीं पूरे मामले पर एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन थाना अध्यक्ष तत्कालीन चौकी इंचार्ज और बीट के सिपाही को निलंबित कर दिया है.