बदायूं: शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस के मौके पर तहसील बिसौली विकासखंड बजीरगंज के गांव इटौआ के शहीद जवान हरिओम सिंह को याद किया गया. पूर्व मंत्री योगेन्द्र सागर, भाजपा के प्रांतीय सदस्य दुर्गेश वाष्णे के साथ गांव के लोगों ने शहीद हरिओम सिंह की प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
कौन हैं शहीद जवान हरिओम सिंह-
- हरिओम सिंह का जन्म 20 अगस्त 1968 को हुआ था.
- हरिओम 31 वर्ष की उम्र में कारगिल युद्ध में शहीद हो गए थे.
- हरिओम की याद में गावं का नाम हरिओम नगर इटौआ रखा गया.
इस दौरान पूर्व मंत्री योगेन्द्र सागर ने कहा कि, मातृभूमि पर सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानी हरिओम सिंह भले ही हमारे बीच नहीं हैं. मगर उनकी यादें और उनका बलिदान हमेशा हमारे दिलों में रहेगा.