बदायूं: जिला महिला अस्पताल में बने एसएनसीयू में पिछले 20 दिनों में कई नवजात बच्चों की मौतों ने स्वास्थ महकमे पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. 15 बेड बाले एसएनसीयू का हाल ऐसा कि एक बेड पर दो-दो नवजात बच्चों का इलाज किया जा रहा है, जिससे संक्रमण फैल रहा है.
क्या है पूरा मामला-
- जिला महिला अस्पताल में 15 बेड का एसएनसीयू एक साल पहले बनाया गया था.
- ये सरकार की तरफ से नवजात बच्चों की उचित देखभाल के लिए बनाया गया था.
- पिछले 20 दिनों में यहां कई नवजात बच्चों की मौतें हो चुकी है.
- इन मौतों ने स्वास्थ्य महकमे पर सवालिया निशान खड़े किये हैं.
- डॉक्टरों ने संक्रमण तलाशने के लिये बायोलॉजिकल सर्वे कराने के लिये प्रस्ताव भेजा है.
- उनका कहना है कि बेड की संख्या बढ़ाने के साथ ही स्टेपडाउन वार्ड बनाया जाए तभी संक्रमण थम सकता है.
पिछले 20 दिनों में यहां 105 बच्चे भर्ती होने के लिए आए और बेड मात्र 15 हैं. ऊपर से स्टाफ की कमी के कारण यहां नवजात बच्चों का उचित इलाज भी सम्भव नहीं हो पा रहा है. इसी वजह से यहां संक्रमण भी फैल रहा है. हमने यहां काफी कुछ स्थिति में सुधर किया है.
-डॉ. संदीप वाष्णेय,एसएनसीयू वार्ड, जिला महिला अस्पताल