बदायूं: सांसद संघमित्रा मौर्य ने गुरुवार को बजट पर चर्चा के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस अपने कैंप कार्यालय पर आयोजित की थी. इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा पेश बजट को अभूतपूर्व बजट बताया. उन्होंने कहा कि ये बजट अगले 25 साल का ब्लू प्रिंट है. यह बजट सभी वर्गों के समग्र विकास वाला है.वहीं, रामचरित मानस और स्वामी प्रसाद मौर्य के सवाल पर वह यह कहती हुई निकल गई कि इस विषय पर फिर कभी चर्चा करेंगे.
इस दौरान जब पत्रकारों ने सांसद से पूछा कि 5 सालों में आपके द्वारा आयोजित यह पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस है. इस पर उन्होंने कहा आगे 2024 तक जल्दी-जल्दी प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएंगी. कभी चाय पर बात की जाएगी तो कभी खाना खाने का भी मौका मिलेगा. इसके बाद रामचरित मानस और स्वामी प्रसाद मौर्य के सवाल पर सांसद ने कहा कि इस पर विषय पर कोई बात नहीं होगी, इस पर फिर कभी और चर्चा करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि यह कॉन्फ्रेंस बजट पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई है. किसी और मुद्दे की चर्चा अगली पीसी में करेंगे. इसके बाद सांसद कॉन्फ्रेंस से उठ कर चली गईं. सांसद डॉक्टर संघमित्रा मौर्य अपने चार दिवसीय दौरे पर बदायूं आई हुई हैं.
बता दें कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्या इस समय भाजपा से सांसद हैं. जबकि स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस की कुछ चौपाइयों को लेकर टिप्पणी की थी. जिसके बाद से ही यूपी की राजनीति में इस पर बवाल मचा हुआ. स्वामी प्रसाद के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों से लेकर भाजपा नेताओं ने मोर्चा खोल रखा है.
यह भी पढ़ें:सांसद संघमित्रा मौर्य की फेसबुक आईडी हैक, डाली गई आपत्तिजनक पोस्ट