बदायूं: आंवला लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मेंद्र कश्यप अपने संसदीय क्षेत्र में किसानों की गेहूं खरीद का जायजा लेने अचानक दातागंज मंडी पहुंच गए. सांसद के साथ स्थानीय विधायक राजीव सिंह भी मौजूद थे. अचानक सासंद को देख कर मंडी में संचालित गेहूं क्रय केंद्र से ठेकेदार, बिचौलिए व केंद्र प्रभारी भाग खड़े हुए. इस दौरान किसानों के साथ अवैध वसूली और भ्रष्टाचार का बड़ा खेल उजागर हुआ.
सांसद धर्मेंद्र कश्यप व विधायक राजीव कुमार सिंह ने भगदड़ को देखते हुए तत्काल उप जिलाधिकारी को मंडी समिति दातागंज में बुलाया. किसानों से सांसद ने बात की तो योगी सरकार के वे सभी फरमान हवा-हवाई साबित हो गए, जिसमें सरकार ने किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य दिलाने के लिए सरकारी केंद्र पर बड़े पैमाने पर गेहूं की खरीद करने का दावा किया.
किसानों के साथ हो रहा था बड़ा खेल
पीड़ित किसानों ने सांसद को अपनी फरियाद सुनायी. गेहूं क्रय केंद्र पर अवैध वसूली हो रही है. किसानों से गेहूं तौल के एवज में 120 रुपये प्रति कुंटल मांगे जा रहे हैं. न देने पर ट्रॉली वापस कर दी जाती है. किसानों की बात सुनते ही सांसद धर्मेंद्र कश्यप का पारा चढ़ गया. उन्होंने तत्काल उपजिलाधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिया. सांसद ने तुरंत फोन कर डिप्टी आरएमओ को मामले से अवगत कराया. साथ ही इसकी शिकायत उन्होंने एडीएम एफआर से भी की. यही नहीं सासंद ने किसानों के साथ हो रही इस लूट की जानकारी बरेली रीजन के कमिश्नर को भी दी. साथ ही कार्रवाई करने की मांग की.
पढ़ें-झांसी में अब तक 33,230 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद, भुगतान लंबित होने पर अफसरों को फटकार
किसानों ने बताई अपनी पीड़ा
क्रय केंद्र पर अपना गेहूं बेचने आए किसान रमेश चन्द्र ने कहा कि पिछले तीन-चार दिनों से हम अपनी ट्राली को बार-बार वापस ले जा रहे हैं. 120 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से पैसा मांग जा रहा है. आज 100 रुपये प्रति कुंटल पर बात भी तय हो गई थी, फिर भी मेरा गेहूं नहीं तौला गया.
सांसद ने कहा- पहले से मिल रही थी शिकायत
बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने बताया कि दातागंज मंडी की हमें पहले से शिकायत मिल रही थी. विधायक और जिला पंचायत सदस्यों के साथ हम जब मंडी में आए तो तौल हो रही थी. हमको देख कर केंद्र प्रभारी ठेकेदार भाग खड़े हुए. हमारे साथ सीओ साहब और एसडीम साहब मौजूद हैं. किसानों से 120 रुपये प्रति कुंटल की वसूली हो रही है. हम इसकी शिकायत किसानों से लिखित ले रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि किसानों का गेहूं पूरे दाम में तौल किया जाना चाहिए. अगर कार्रवाई नहीं हुई तो मै धरने पर बैठ जाऊंगा.