बदायूंः जनपद के उझानी थाना (Ujhani police station) क्षेत्र में मिले नाबालिग के शव का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस हत्या में शामिल मृतक की मां और उसके प्रेमी किरायेदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में एक आरोपी अभी फरार चल रहा है.
बदायूं में अवैध संबंधों में हुई हत्या के बारे में जानकारी देते एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा बदायूं के उझानी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुर्रा फरीदपुर के रहने वाले नत्थू ने विगत 25 सितंबर को अपने नाबालिक पुत्र हिमांशु की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद 26 सितंबर को थाना जरीफनगर के एक खेत में एक बच्चे का शव मिलने की सूचना मिली. शव की शिनाख्त गुमशुदा हिमांशु के रुप में हुई. इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई. पुलिस ने मुखबिरों की सूचना के आधार पर इस हत्या के मामले में खुलासा करते हुए मृतक हिमांशु की मां और उसके किराएदार प्रेमी ब्रह्मपाल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि मृतक हिमांशु की मां ममता का अपने किराएदार ब्रह्मपाल से प्रेम संबंध हो गए थे. इस मामले को लेकर मृतक हिमांशु का ब्रह्मपाल से कई बार झगड़ा भी हुआ था. इसके बाद ब्रह्मपाल और ममता ने मिलकर हिमांशु को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. ब्रह्मपाल ने अपने दामाद राजू के साथ हिमांशु को डीएल बनवाने के लिए ले गया. जहां रास्ते में हिमांशु को ज्यादा शराब पिला दी गई. इसके बाद नशे की हालत में इन लोगों ने हिमांशु के गले में रस्सी का फंदा डालकर हत्या कर उसकी हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें- हरदोई में धारदार हथियार से गला काटकर बुजुर्ग दंपति की हत्या
एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा (SP Rural Siddharth Verma) ने बुधवार को बताया कि उझानी थाने में एक बच्चे की गुमशुदगी दर्ज हुई थी. उसका शव जरीफनगर थाना क्षेत्र के एक खेत में पाया गया था. इस घटना के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गई थी. जांच पड़ताल में पता चला कि मृतक की मां का संबंध मकान में रहने वाले किराएदार से हो गया था. हिमांशु द्वारा इसका विरोध किया जाता था. इसलिए उसे रास्ते से हटाने के लिए एक योजना बनाकर किरायेदार और उसके दामाद ने हत्या की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में किरायेदार और मृतक की मां को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि किरायेदार का दामाद अभी फरार चल रहा है.
यह भी पढ़ें- बिजनौर में पत्नी की हत्या के बाद पति ने लगायी फांसी, जानें क्या थी वजह