बदायूं: जनपद के दातागंज तहसील में भाजपा के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष किशनपाल की हत्या के मामेल में विधायक राजीव कुमार सिंह ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही उन्होंने मृतक के परिजनों को हर संभव सहायता देने की बात कही है.
दोषियों पर कार्रवाई का मांग की
दातागंज तहसील के उसावां थाना क्षेत्र में एमएफ हाइवे पर बुधुआ नगला गांव में बीजेपी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष किशनपाल की मंगलवार दोपहर लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई थी. जानकारी पर दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह तुरंत बमनपुरा गांव पहुंचे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी.
हत्या मामले में सीएम को कराया अवगत
बुधवार को विधायक राजीव कुमार सिंह ने मृतक के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि हर परिस्थिति में वह पीड़ित परिवार के साथ हैं. हत्या में शामिल लोगों पर एनएसए कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. विधायक ने कहा कि हत्या की खबर से मुख्यमंत्री कार्यालय लखनऊ और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को अवगत करा दिया गया है.
इसके साथ ही विधायक राजीव कुमार सिंह ने पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता करने की बात कही है. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक आवास, विधवा पेंशन और परिवारिक लाभ योजना के तहत सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया.