बदायूं: जिला अस्पताल में गुरुवार को नगर विकास राज्यमंत्री महेश गुप्ता ने आयुष्मान वार्ड का उद्घाटन किया. इस मौके पर डीएम, सीएमएस और सीएमओ भी मौजूद रहे. साथ ही उन्होंने वार्ड के अंदर जाकर व्यवस्था को पूरी तरह से चेक किया.
डीएम ने आयुष्मान वार्ड का किया उद्घाटन
गुरुवार को नगर विकास राज्य मंत्री महेश गुप्ता बदायूं जिला पहुंचे, जहां डीएम और सीएमएस ने उनका स्वागत किया. नगर विकास राज्यमंत्री ने सबसे पहले जिला अस्पताल के आयुष्मान वार्ड का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने वार्ड के अंदर जाकर व्यवस्था को चेक किया.
आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए बनाया गया काउंटर
अब जिला अस्पताल में आयुष्मान कार्ड के मरीजों का इलाज होगा. वार्ड को बिल्कुल प्राइवेट अस्पताल की तरह बनाया गया है. साथ ही बगल में एक वार्ड और बनवाया गया है, जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयुष्मान कार्ड धारक का इलाज कराया जाएगा. आयुष्मान कार्ड धारक के लिए अलग से काउंटर भी बनाया गया है. अब कार्ड धारक सीधे काउंटर पर जाकर पर्चा बनवा सकते हैं और वार्ड में जाकर अपना इलाज करवा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:- बदायूं: 200 गांवों से होकर गुजरेगा गंगा एक्सप्रेस-वे, डीएम ने लगाई रजिस्ट्री पर रोक
आज जिला अस्पताल में आयुष्मान वार्ड का उद्घाटन किया गया है और व्यवस्थाओं को देख कर लग रहा है जैसे प्राइवेट अस्पताल में आए हैं. यहां पर मरीजों को बेहतर इलाज दिया जाएगा. यहां वो सारी व्यवस्था हैं, जो एक प्राइवेट अस्पताल में होती हैं.
-महेश गुप्ता, नगर विकास राज्यमंत्री