बदायूं: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र मोहल्ला निवासी मौलवी टोला के मोहम्मद नईम ने परिजनों पर घर में न रखने का आरोप लगाया है. मोहम्मद नईम का कहना है कि वह सऊदी अरब में ड्राइवर की नौकरी करता था और लॉकडाउन से पहले अपने घर आया हुआ था. वहीं लॉकडाउन लगने के कारण वह वापस सऊदी न जा सका जिसके कारण उसकी नौकरी छूट गई. पीड़ित का आरोप है कि अब उसके परिवार वाले उसे घर में नहीं रख रहे हैं जिसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर एसपी सिटी से मदद की गुहार लगाई है.
थाने पहुंचा पीड़ित परिवार परिजनों ने घर में आने से किया मना
दरसल, यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र मोहल्ला निवासी मौलवी टोला के रहने वाले नईमुद्दीन का है. जिन्होंने आज अपनी व्यथा अपनी पत्नी के साथ मिलकर एसपी सिटी को सुनाई. नईम कई सालों से सऊदी अरब में ड्राइवर की नौकरी करता था. 2016 में उसने अपनी पसंद से शादी की. जिसमें उसके घर वालों की भी रजामंदी थी. शादी के 2 माह बाद वह वापस सऊदी अरब अपने काम पर लौट गया. इस दौरान उसकी पत्नी उसके घरवालों के साथ रहती रही. नईम जितना पैसा वहां कमाता था वह सब अपने घरवालों के खाते में भारत भेज दिया करता था.
थाने पहुंचा पीड़ित
नईम का कहना है कि उसने लगभग 10 लाख रुपया अपने पिता तथा बहनों के खाते में सऊदी अरब से ट्रांसफर किया. जिसकी रसीद उसके पास मौजूद है. लॉकडाउन से पहले जब नईम वापस हिंदुस्तान लौटा तो वह किराए के कमरे में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहता था, लेकिन जब उसके पास पैसे नहीं बचे तो वह अपने घर पहुंचा लेकिन घर वालों ने उसे घर में आने से मना कर दिया. नईम का कहना है कि इस समय ना तो उसकेे पास नौकरी है ना ही रहने का ठिकाना. उसकी बीवी गर्भवती है. नईम अपने बीबी बच्चों के साथ पुलिस ऑफिस में अधिकारियों से मदद के लिए पहुंचा.
जब यह पूरा मामला एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल पीड़ित परिवार के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए कि वह नईम के परिजनों को बुलाकर मामले की जांच पड़ताल करें तथा मामले का निस्तारण करवाएं.प्रकरण संज्ञान में आया था. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को निर्देशित कर दिया गया है कि घर वालों को बुलाकर इस समस्या का निस्तारण करवाएं.
- प्रवीण सिंह चौहान, एसपी सिटी