बदायूं: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 17 वर्षीय लड़की को 28 जनवरी को एक युवक जबरन अपने साथ ले गया था. इस मामले में लड़की के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दी थी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लड़की को बरामद और लड़के को गिरफ्तार कर लिया है. वही जब पुलिस लड़की का मेडिकल कराने के लिए अस्पताल लाई तो उसके परिजनों तथा हिंदू संगठनों ने मामला लव जिहाद का बताते हुए लड़की से मुलाकात करने की कोशिश की और पुलिस पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाये.
ये है पूरा मामला
दरअसल, पूरा मामला शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र इलाके का है. यहां रहने वाली एक लड़की के परिजनों का आरोप है कि लड़की अपनी मां के साथ काम पर जा रही थी तभी शहर के लावेला चौक से एक युवक उसको जबरन पकड़ कर ले गया. जिसके बाद जब महिला ने अपने पति और परिजनों को मामले की जानकारी दी तो वह मामले की तहरीर दर्ज करवाने कोतवाली पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए लड़की को बरामद कर लिया. साथ ही आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इसके लड़की को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. जहां पहुंचे परिजनों ने हिंदू संगठनों के साथ मिलकर लव जिहाद का आरोप लगाया. परिजनों का कहना था कि 28 तारीख को जब वह थाने गए तब पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी. इस दौरान लड़की से मिलने को लेकर पुलिस से नोकझोंक भी हुई.
लड़की के भाई ने पुलिस पर लगाया आरोप
इस पूरे मामले पर लड़की के भाई ने आरोप लगाया कि आशु नाम का लड़का जो वास्तव में दूसरे संप्रदाय से ताल्लुक रखता है. उसने खुद को हिंदू बताकर मेरी बहन से बात करनी चाही और उसे फंसाना चाहा. इसके बाद 28 तारीख को जबरन उसे अपने साथ ले गया. जब पुलिस से उसने शिकायत की तो पुलिस ने उसकी बात नहीं सुनी.
हिन्दू संगठन ने कहा लव जिहाद
जब यह प्रकरण हिंदू जागरण मंच के संज्ञान में आया तो संगठन के कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच गए और परिजनों से बातचीत की. हिंदू जागरण मंच युवा के जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही. यह मामला लव जिहाद का है.
'जो भी तथ्य सामने आयेंगे उनके आधार पर होगी कार्रवाई'
पूरे मामले पर एसएसपी संकल्प शर्मा का कहना है कि कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला है. परिजनों द्वारा लिखित तहरीर दी गई थी. उसके आधार पर धारा 363 का मुकदमा दर्ज किया गया था. लड़की को बरामद कर लिया गया है. उसके 164 के बयान दर्ज करवाए जा रहे हैं. आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जो भी तथ्य विवेचना में सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.