बदायूं : जनपद में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होना है. जिला प्रशासन ने इस बार दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष तैयारियां की हैं. साथ ही चुनाव प्रचार सामग्री को भी इको फ्रेंडली रखने पर जोर दिया जा रहा है, इसके साथ ही सर्विस वोटर्स के लिए अलग से सुविधाएं दी जा रही हैं.
लोकसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है. जनपद में अब तक 17 हजार 536 दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित किया जा चुका है. जिला प्रशासन ने दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की है. उनके लिए प्रत्येक बूथ पर व्हील चेयर्स उपलब्ध कराने की बात की जा रही है, साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को उनके घर से पोलिंग बूथ तक लाने ले जाने के लिए ई-रिक्शा की भी व्यवस्था की जा रही है.
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि इस बार चुनाव की सारी तैयारियां प्रशासन ने पूरी कर ली है. आज विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों की मीटिंग बुलाकर उनको बता दिया गया है कि चुनाव प्रचार सामग्री को इको फ्रेंडली रखा जाएगा. इसमें पॉलिथीन, थर्माकोल आदि का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा. साथ ही जिले के 1725 सर्विस वोटर्स के लिए मेल के माध्य्म से बैलेट पेपर भेजा जाएगा, जिसे सबमिट करने पर उनका वोट पड़ जाएगा.
.