बदायूं: जनपद के दातागंज तहसील म्याऊं ब्लॉक क्षेत्र के गांव गूरा वरेला में लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. गूरा वरेला गांव में लेखपाल मोरपाल सिंह की तैनाती है. जानकारी के अनुसार, गांव में चकरोड पर कच्ची सड़क का निर्माण होना था. सड़क दो किसानों के खेत के बगल से जानी थी.
इस पर किसान गंगा प्रसाद ने अपने खेत में सड़क कम चौड़ी और केवल की तरफ अधिक डलवाने के लिये लेखपाल को पैसे दिये थे. बताया जा रहा है कि उसी समय का वीडियो शुक्रवार को व्हाटसप् ग्रुपों में जमकर वायरल हुआ. इसकी क्षेत्र में व्यापक चर्चा है. इधर इस संबंध में दातागंज उप जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि वीडियो देख करके जांच कर कारवाई की जाएगी.