बदायूं: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम होने के बावजूद भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. इसको लेकर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन जारी है. तमाम विपक्षी दल सरकार को घेरने की कोशिश में हैं. वहीं किसानों के संगठन भारतीय किसान यूनियन ने डीजल मूल्यवृद्धि एवं किसानों की अन्य मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा. किसानों की मांग थी कि किसान सम्मान निधि का लाभ सभी किसानों को दिया जाए तथा किसान सम्मान निधि की राशि 6 हजार से बढ़ाकर 24 हजार की जाए.
बदायूं: डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर किसानों का हल्ला बोल - unlock-1
डीजल और पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को लेकर पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन किए जा रहे हैं. अब राजनीतिक पार्टियों के साथ भारतीय किसान यूनियन भी सरकार को घेरने की तैयारी में है. मंगलवार को बदायूं में यूनियन के सदस्यों के साथ किसानों ने बढ़ी कीमतों को वापस लेने के लिए प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा.
बदायूं: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम होने के बावजूद भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. इसको लेकर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन जारी है. तमाम विपक्षी दल सरकार को घेरने की कोशिश में हैं. वहीं किसानों के संगठन भारतीय किसान यूनियन ने डीजल मूल्यवृद्धि एवं किसानों की अन्य मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा. किसानों की मांग थी कि किसान सम्मान निधि का लाभ सभी किसानों को दिया जाए तथा किसान सम्मान निधि की राशि 6 हजार से बढ़ाकर 24 हजार की जाए.