ETV Bharat / state

....जब थाना परिसर से इनाम लेकर विदा हुए किन्नर - uttar pradesh news

उत्तर प्रदेश के बदांयू में किन्नरों के एक ग्रुप ने थाना परिसर में नाचते गाते हुए पुलिसकर्मियों को दीपावली की बधाई दी. इसके बाद किन्नरों को पुलिसकर्मियों ने इनाम देकर विदा किया.

थाना परिसर से इनाम लेकर विदा हुए किन्नर.
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 10:23 PM IST

बदायूं: जिले के थाना सिविल लाइन में गुरुवार को उस समय एक अजीब स्थिति बन गई, जब लगभग 20 किन्नरों के एक समूह में थाने में नाचते गाते प्रवेश किया. लोगों ने जब किन्नरों को इस तरह से थाने में घुसते हुए देखा तो थाने के बाहर भीड़ लग गई. किन्नरों ने थाने में नाच गाकर दीपावली की बधाई दी.

थाना परिसर से इनाम लेकर विदा हुए किन्नर.
क्या है पूरा मामला
  • बदायूं जिले के सिविल लाइन थाने में लगभग 20 किन्नरों का ग्रुप थाना परिसर में नाचते गाते हुए घुसा.
  • थाने के अंदर पहुंचकर किन्नरों ने नाच गाकर पुलिसकर्मियों को दीपावली की बधाइयां देना शुरू कर दी.
  • अपने ऑफिस में बैठे एसओ साहब के पास भी यह खबर पहुंची की किन्नर दिवाली की बधाइयां देने थाने में आए हैं.
  • इसके बाद एसओ सिविल लाइन ओ. पी. गौतम ने किन्नरों को 500 रुपये इनाम देकर विदा किया.
  • किन्नरों ने भी पुलिसकर्मियों को खूब बधाइयां दी.
  • किन्नरों का थाना परिसर में इस तरीके से नाचते गाते आना पब्लिक में चर्चा का विषय बना रहा.

मैं अपने थाने में आज दिवाली का इनाम लेने आई हूं. इस दौरान सारे किन्नर हमारे साथ आए हैं. दिवाली के त्योहार के बाद हमलोग हर थाने में जाकर दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं, उसके बदले में हमें इनाम प्राप्त होता है. एसओ साहब ने हमें 500 रुपये इनाम में दिए हैं.

- मीना, किन्नर

बदायूं: जिले के थाना सिविल लाइन में गुरुवार को उस समय एक अजीब स्थिति बन गई, जब लगभग 20 किन्नरों के एक समूह में थाने में नाचते गाते प्रवेश किया. लोगों ने जब किन्नरों को इस तरह से थाने में घुसते हुए देखा तो थाने के बाहर भीड़ लग गई. किन्नरों ने थाने में नाच गाकर दीपावली की बधाई दी.

थाना परिसर से इनाम लेकर विदा हुए किन्नर.
क्या है पूरा मामला
  • बदायूं जिले के सिविल लाइन थाने में लगभग 20 किन्नरों का ग्रुप थाना परिसर में नाचते गाते हुए घुसा.
  • थाने के अंदर पहुंचकर किन्नरों ने नाच गाकर पुलिसकर्मियों को दीपावली की बधाइयां देना शुरू कर दी.
  • अपने ऑफिस में बैठे एसओ साहब के पास भी यह खबर पहुंची की किन्नर दिवाली की बधाइयां देने थाने में आए हैं.
  • इसके बाद एसओ सिविल लाइन ओ. पी. गौतम ने किन्नरों को 500 रुपये इनाम देकर विदा किया.
  • किन्नरों ने भी पुलिसकर्मियों को खूब बधाइयां दी.
  • किन्नरों का थाना परिसर में इस तरीके से नाचते गाते आना पब्लिक में चर्चा का विषय बना रहा.

मैं अपने थाने में आज दिवाली का इनाम लेने आई हूं. इस दौरान सारे किन्नर हमारे साथ आए हैं. दिवाली के त्योहार के बाद हमलोग हर थाने में जाकर दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं, उसके बदले में हमें इनाम प्राप्त होता है. एसओ साहब ने हमें 500 रुपये इनाम में दिए हैं.

- मीना, किन्नर

Intro:बदायूं के थाना सिविल लाइन मैं आज उस समय एक अजीबो गरीब नजारा सामने आया जब लगभग 20 किन्नरों के एक समूह ने थाने में नाचते गाते प्रवेश किया थाने में ऐसा नजारा आमतौर पर नहीं देखने को मिलता है, लोगों ने जब किन्नरों को इस तरह से थाने में घुसते हुए देखा तो थाने के बाहर मजमा लग गया और लोग इस बात को जानने को उत्सुक हो गए कि आखिर मामला क्या है।


Body:बदायूं जिले में सिविल लाइन थाना एक प्रमुख थाना है और शहर में स्थित है आज थाने में एक अजीबोगरीब नजारा सामने आया जब लगभग 20 किन्नरों का यह ग्रुप थाना परिसर में नाचते गाते हुए घुसा थाने के आसपास गुजरने वाले राहगीरों में इस बात को जानने की उत्सुकता जगी कि आखिर माजरा क्या है जिसके कारण वहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई थाने के अंदर पहुंचकर किन्नरों ने नाच गाकर दीपावली की बधाइयां देना पुलिसकर्मियों को शुरू कर दी इस दौरान अपने ऑफिस में बैठे एसो साहब के पास भी यह खबर पहुंची की किन्नर दिवाली की बधाइयां देने थाने में आए हैं इसके बाद एसो सिविल लाइन ओ पी गौतम ने किन्नरों को ₹500 इनाम देकर विदा किया,किन्नरों ने भी खूब बधाइयाँ दी, लेकिन किन्नरों का थाना परिसर में इस तरीके से नाचते गाते आना और नाचते गाते वापस चला जाना पब्लिक में चर्चा का विषय बन गया।


Conclusion:इस दौरान किन्नर मीना ने बताया कि मैं अपने थाने में आज दिवाली का इनाम लेने आई हूं इस दौरान सारे किन्नर हमारे साथ आए हैं उन्होंने बताया की दीवाली के त्यौहार के बाद वह लोग हर थाने में जाकर दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं उसके बदले में उन्हें इनाम प्राप्त होता है यह भी बताया कि एसो साहब ने उन्हें ₹500 इनाम में दिए।

बाइट---मीना (किन्नर)


समीर सक्सेना
बदायूँ
8630132286
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.