बदायूंः जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के दुंगो गांव में कांवड़ियों पर हमला और मारपीट के मामले में पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है. वजीरगंज पुलिस ने 24 घंटे के भीतर 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनको जेल भेजने की तैयारी है. सोमवार को डीजे बंद करने को लेकर कांवड़ियों पर दूसरे समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया था.
ये भी पढ़ें- नशा देकर महिला मित्र की बनाई न्यूड वीडियो क्लिप, दोबारा मिलने न आने पर कर दी वायरल
बता दें कि सोमवार को कांवड़िएं कछला गंगा घाट से जल लेकर गौरीशंकर मंदिर बरेली में जल चढ़ाकर लौट रहे थे. कांवड़िए डीजे पर नाचते-गाते हुए जा रहे थे, तभी डीजे बंद करने को लेकर कांवड़ियों और दूसरे समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए. इसके बाद विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. इसमें महिलाएं, बच्चे सहित कई कांवड़िएं घायल हो गए थे. घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवाद को शांत कराया था. वहीं, कांवड़ियों की तहरीर पर दूसरे समुदाय के 11 लोगों के खिलाफ देर रात मुकदमा दर्ज किया गया. मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए प्रधान रेहान, पूर्व प्रधान बाबू खां सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप