ETV Bharat / state

बदायूं में दारोगा को पीटा फाड़ दी वर्दी, देखें वीडियो - Inspector assaulted video badaun

बदायूं में दारोगा से मारपीट का एक (Inspector assaulted video badaun) वीडियो सामने आया है. उसमें एक युवक दारोगा को पीटते हुए नजर आ रहा है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Aug 23, 2022, 9:05 AM IST

Updated : Aug 23, 2022, 1:04 PM IST

बदायूं: जनपद से दारोगा की पिटाई (badaun inspector beaten up) का एक वीडियो सामने आया है. एक सिरफिरे युवक ने दारोगा पीटते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी. इससे पहले भी जिला अस्पताल में होमगार्ड पर वर्दी देखकर युवक ने हमला कर दिया था. यह घटना करीब 5 दिन पहले ब्राह्मण धर्मशाला की है.

दारोगा की पिटाई का वीडियो


सदर कोतवाली क्षेत्र के लाबेला चौक के रास्ते पर दारोगा अवधेश पाराशर पर युवक ने (Inspector assaulted video badaun) हमला कर दिया. दारोगा ब्राह्मण धर्मशाला से बाहर आ रहा था. तभी युवक ने देखा कि दारोगा वर्दी में है, उसी को देखकर युवक ने धावा बोल दिया. युवक ने दारोगा की वर्दी फाड़ डाली और उसे पीटने लगा. दारोगा को पीटते देख आस-पास के लोग मौके पहुंचे और उसे बचाने का प्रयास किया. घटना की जानकारी दारोगा ने थाने में दी. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें: कौशांबी में आर्थिक तंगी के चलते दंपति ने किया आत्महत्या का प्रयास, पत्नी की मौत

बदायूं: जनपद से दारोगा की पिटाई (badaun inspector beaten up) का एक वीडियो सामने आया है. एक सिरफिरे युवक ने दारोगा पीटते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी. इससे पहले भी जिला अस्पताल में होमगार्ड पर वर्दी देखकर युवक ने हमला कर दिया था. यह घटना करीब 5 दिन पहले ब्राह्मण धर्मशाला की है.

दारोगा की पिटाई का वीडियो


सदर कोतवाली क्षेत्र के लाबेला चौक के रास्ते पर दारोगा अवधेश पाराशर पर युवक ने (Inspector assaulted video badaun) हमला कर दिया. दारोगा ब्राह्मण धर्मशाला से बाहर आ रहा था. तभी युवक ने देखा कि दारोगा वर्दी में है, उसी को देखकर युवक ने धावा बोल दिया. युवक ने दारोगा की वर्दी फाड़ डाली और उसे पीटने लगा. दारोगा को पीटते देख आस-पास के लोग मौके पहुंचे और उसे बचाने का प्रयास किया. घटना की जानकारी दारोगा ने थाने में दी. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें: कौशांबी में आर्थिक तंगी के चलते दंपति ने किया आत्महत्या का प्रयास, पत्नी की मौत

Last Updated : Aug 23, 2022, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.