बदायूं: जिले में मंगलवार को प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने सांसद संघमित्रा मौर्य के कैम्प कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर उनके साथ बीजेपी जिला अध्यक्ष और विधायक भी मौजूद रहे.
सांसद संघमित्रा मौर्य के कार्यालय का हुआ उद्धघाटन
- करीब 8 महीने बाद मंगलवार को सांसद संघमित्रा मौर्य के कार्यालय का उद्घाटन हुआ.
- कार्यालय का उद्घाटन प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने किया.
- उनका कहना था कि सांसद का कार्यालय होना बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे जनता से संपर्क बना रहता है.
- संघमित्रा मौर्य का कहना था कि जनता ने उन्हें चुना है, वे उनकी आभारी हैं.
- उन्होंने कहा कि बदायूं के लोगों के लिए खुशखबरी है कि अब जल्द धनौरी में ट्रेन रुका करेगी.
- व्यापारी काफी दिनों से मांग कर रहे थे, इसलिए उन्होंने इसका प्रयास किया और अब 15 दिनों के ट्रायल के बाद वहां ट्रेन रुकने लगेगी.
- बदायूं से दिल्ली और लखनऊ के लिए ट्रेन शुरू करने के लिए वे प्रयास कर रही हैं.
- प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी का कहना था कि गंगा के लिए सरकार बहुत काम कर रही है.
- 27 जिलों में गंगा यात्रा होकर गुजरेगी और बदायूं में भी इसकी तैयारी पूरे जोरों पर है.