चित्रकूटः जिले में स्कूल से घर आ रही साइकिल सवार छात्रा को बेकाबू ट्रक ने रौंदा दिया. जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से आक्रोशित परिजनों ने राजापुर रोड जाम कर तोड़ फोड़ शुरू दी. मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम ने परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया साथ ही कड़ी से कड़ी कार्यवाही का आश्वाशन दिया.
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज: सड़क पर बने मौत के गड्ढे, स्कूटी से गिरकर गई महिला की जान
दर्दनाक हादसे में छात्रा की मौत
- मामला जिले के शहर कोतवाली के शंकर बाजार गल्ला मंडी चौराहे का है.
- जहां स्कूल से घर आ रही साइकिल सवार छात्रा को एक अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा दिया.
- छात्रा की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी.
- घटना से आक्रोशित परिजनों ने कर्वी राजापुर रोड में जाम कर दिया.
- मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम ने परिजनों को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया.
कक्षा 9वीं की छात्रा को ट्रक ने कुचल दिया है जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी. ट्रक चालक को हिरासत में लेकर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है. यातायात नियमों को लेकर पुलिस लगातार अभियान चला रही है.
मनोज कुमार झा, एसपी
जिले में इन चार दिनों के अंतराल में दूसरी बड़ी सड़क दुर्घटना है. रोड़ के किनारे अतिक्रमण के कारण पर्याप्त जगह न होने पर आये दिन सड़क हादसे हो रहे है, जिसको लेकर हमने चेतावनी दे दी है.
इंदु प्रकाश सिंह, एसडीएम सदर