बदांयू: 'परवरिश फॉर यू फाउंडेशन' जो कि नवोदय विद्यालय के पुरातन छात्रों की तरफ से संचालित संस्था है, जो विगत वर्षो से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है. इस वैश्विक महामारी के कारण छात्रों की शिक्षा में उत्पन्न हो रही बाधा को देखते हुए फाउंडेशन ने पी 4 यू एकडमी मोबाइल ऐप बनाया है. ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर निशुल्क उपलब्ध है.
पी 4 यू एकडमी मोबाइल ऐप
इस ऐप के माध्यम से कोई भी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर छात्रों को निशुल्क शिक्षण सामग्री और ऑनलाइन लाइव क्लासेस उपलब्ध करा सकते हैं. इस ऐप के माध्यम से संस्थान रियल टाइम लाइव क्लास के साथ-साथ अपने संस्थान के नोटिस, छुट्टियों की लिस्ट, रियल टाइम में अटेंडेंस भी लगा सकते हैं. साथ ही अपने संस्थान की फोटो इमेज गैलरी में रख सकते हैं.
बच्चों की सहायता के लिए सभी एनसीआरटी बुक्स, अच्छी ई-बुक नोट्स, एक्टीविटी बेस्ड लर्निंग के वीडियो और सभी प्रकार के शिक्षा से संबंधित सरकारी पोर्टल एक ही स्थान पर वेब व्यू के अंदर उपलब्ध है. इस ऐप में सिक्योरिटी की प्राथमिकता के लिए हर संस्थान का अलग एकाउंट भी होगा, जिसे केवल उसी संस्थान के विद्यार्थी, अध्यापक, प्राध्यापक देख सकते हैं. साथ ही यह ऐप क्लाउड टेक्नोलॉजी प्रयोग में लाती है.