ETV Bharat / state

गांव में लगी आग, 38 घर जले, एक बच्ची की मौत - बदायूं में आग से जलकर चार साल की बच्ची की मौत

बदायूं जिले के एक गांव में आग लगने से करीब 38 घर जल गए. हादसे में 4 साल की एक बच्ची की मौत भी हो गई. दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. मौके पर कई अधिकारी भी पहुंचे.

बदायूं
बदायूं
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 10:39 PM IST

बदायूंः जिले के उसहैत थाना क्षेत्र ग्राम रयपुरा में बुधवार को अचानक आग लग जाने से 38 घर जल गए. हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई. फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया.

गांव में लगी आग

ये है मामला
जिले में गंगा की कटरी क्षेत्र में गंगा पार गांव रयपुरा में बुधवार को दोपहर बाद गांव निवासी एक व्यक्ति थानेदार की झोपड़ी में खाना बनाते समय आग लग गई. झोपड़ी में सो रही 4 वर्षीय मासूम दनशिका की जलकर मौत हो गई. यह थानेदार की एकलौती बेटी थी. बताया जा रहा है कि तेज हवा के कारण आग लगी. इसी दौरान एक झोपड़ी से दूसरे में लगते हुए पूरे इलाके को आग ने चपेट में ले लिया. करीब 38 झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं. पीड़ित व्यक्ति थानेदार ने बताया कि वह तेल व गेहूं बेचता है. घर में 70 हजार रुपये और सारा सामान जलकर राख हो गया.

इसे भी पढ़ेंः कोरोना वैक्सीनेशन के बाद हुई व्यक्ति की मौत, मचा हड़कंप

इनकी जली झोपड़ियां
हादसे में राजवीर, बलवीर, रूप बसंत, थानेदार सिपट्टर, मुनि, अखिलेश, शेरपाल, कालीचरन, रत्नेश, महेश, दफेदार, धर्मेंद्र, रामनिवास, रईस, रविंदर, राकेश जारा सिंह, दलबीर, कपूर, राजकुमार संत कुमार, राधेश्याम, अर्जुन, बचाराम , राजेश, वेद राम समेत 38 लोगों की झोपड़ियां जल गईं. इसमें रखी नकदी, घरेलू सामान आदि खाक हो गया.

पहुंचे अधिकारी
घटना की सूचना पर तुरंत मौके पर इंस्पेक्टर चेतराम वर्मा, सीओ उझानी संजय कुमार व दातागंज एसडीएम पारसनाथ मौर्या, एसआई सोवीर सिंह, प्रवीण कुमार, राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं उसहैत इंस्पेक्टर चेतराम वर्मा ने फर्रुखाबाद जिले के तहसील कायमगंज से फायर बिग्रेड की गाड़ी मंगाई और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इंस्पेक्टर ने मृतका बच्ची के पिता की तहरीर पर ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचनामा भरकर पीएम को भेजा है.
एसएसपी बदायूं संकल्प शर्मा ने बताया मामला शहर थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुरा का है. अचानक आग लगने से 30 से अधिक घर जल गए. 4 वर्षीय बच्ची भी आग में जलकर मौत हो गई. अग्नि पीड़ितों को शासन द्वारा नियमानुसार आर्थिक सहायता दी जाएगी.

बदायूंः जिले के उसहैत थाना क्षेत्र ग्राम रयपुरा में बुधवार को अचानक आग लग जाने से 38 घर जल गए. हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई. फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया.

गांव में लगी आग

ये है मामला
जिले में गंगा की कटरी क्षेत्र में गंगा पार गांव रयपुरा में बुधवार को दोपहर बाद गांव निवासी एक व्यक्ति थानेदार की झोपड़ी में खाना बनाते समय आग लग गई. झोपड़ी में सो रही 4 वर्षीय मासूम दनशिका की जलकर मौत हो गई. यह थानेदार की एकलौती बेटी थी. बताया जा रहा है कि तेज हवा के कारण आग लगी. इसी दौरान एक झोपड़ी से दूसरे में लगते हुए पूरे इलाके को आग ने चपेट में ले लिया. करीब 38 झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं. पीड़ित व्यक्ति थानेदार ने बताया कि वह तेल व गेहूं बेचता है. घर में 70 हजार रुपये और सारा सामान जलकर राख हो गया.

इसे भी पढ़ेंः कोरोना वैक्सीनेशन के बाद हुई व्यक्ति की मौत, मचा हड़कंप

इनकी जली झोपड़ियां
हादसे में राजवीर, बलवीर, रूप बसंत, थानेदार सिपट्टर, मुनि, अखिलेश, शेरपाल, कालीचरन, रत्नेश, महेश, दफेदार, धर्मेंद्र, रामनिवास, रईस, रविंदर, राकेश जारा सिंह, दलबीर, कपूर, राजकुमार संत कुमार, राधेश्याम, अर्जुन, बचाराम , राजेश, वेद राम समेत 38 लोगों की झोपड़ियां जल गईं. इसमें रखी नकदी, घरेलू सामान आदि खाक हो गया.

पहुंचे अधिकारी
घटना की सूचना पर तुरंत मौके पर इंस्पेक्टर चेतराम वर्मा, सीओ उझानी संजय कुमार व दातागंज एसडीएम पारसनाथ मौर्या, एसआई सोवीर सिंह, प्रवीण कुमार, राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं उसहैत इंस्पेक्टर चेतराम वर्मा ने फर्रुखाबाद जिले के तहसील कायमगंज से फायर बिग्रेड की गाड़ी मंगाई और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इंस्पेक्टर ने मृतका बच्ची के पिता की तहरीर पर ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचनामा भरकर पीएम को भेजा है.
एसएसपी बदायूं संकल्प शर्मा ने बताया मामला शहर थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुरा का है. अचानक आग लगने से 30 से अधिक घर जल गए. 4 वर्षीय बच्ची भी आग में जलकर मौत हो गई. अग्नि पीड़ितों को शासन द्वारा नियमानुसार आर्थिक सहायता दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.