ETV Bharat / state

बदायूं: अस्थाई गौशाला व्यवस्था की खुली पोल, भूख और प्यास से चार गायों की मौत - badaun news

जिले के उसावां विकास क्षेत्र में बनी अस्थाई गौशाला में भूख और प्यास से 4 गायों की मौत हो गई. आरोप है कि गायों को खाने-पीने की उचित व्यवस्था गौशाला में नहीं थी.

जानकारी देते खण्ड विकास अधिकारी बीपी सिंह.
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 8:55 PM IST

बदायूं: उसावां विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत बबई भटपुरा के मजरा मिर्जापुर अतिराज में बनी अस्थाई गौशाला में भूख और प्यास से चार गायों की मौत हो गई. आरोप है कि मरी गायों को सचिव व प्रधान ने खंडहर में फेंकवाया. वहीं उन्होंने गायों के खाने-पीने की उचित व्यवस्था नहीं कराई.

  • ग्राम पंचायत बबई भटपुरा के मजरा मिर्जापुर अतिराज में बनी अस्थाई गौशाला में लापरवाही का मामला सामने आया है.
  • यहां गौशाला में भूख और प्यास से चार गायों की मौत हो गई.
  • आरोप है कि ग्राम प्रधान व सचिव ने गायों के खाने-पीने की उचित व्यवस्था नहीं कराई थी.
    जानकारी देते खण्ड विकास अधिकारी बीपी सिंह.

कोई गाय को गौशाला के बहार छोड़ गया था, जिसे गौशाला के अंदर रख लिया गया था, वह कमजोर थी. इसको डॉक्टरों को भी दिखाया गया. लेकिन कल शाम उसकी मौत हो गई और शव को दफना दिया गया है.
बीपी सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, उसावां

बदायूं: उसावां विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत बबई भटपुरा के मजरा मिर्जापुर अतिराज में बनी अस्थाई गौशाला में भूख और प्यास से चार गायों की मौत हो गई. आरोप है कि मरी गायों को सचिव व प्रधान ने खंडहर में फेंकवाया. वहीं उन्होंने गायों के खाने-पीने की उचित व्यवस्था नहीं कराई.

  • ग्राम पंचायत बबई भटपुरा के मजरा मिर्जापुर अतिराज में बनी अस्थाई गौशाला में लापरवाही का मामला सामने आया है.
  • यहां गौशाला में भूख और प्यास से चार गायों की मौत हो गई.
  • आरोप है कि ग्राम प्रधान व सचिव ने गायों के खाने-पीने की उचित व्यवस्था नहीं कराई थी.
    जानकारी देते खण्ड विकास अधिकारी बीपी सिंह.

कोई गाय को गौशाला के बहार छोड़ गया था, जिसे गौशाला के अंदर रख लिया गया था, वह कमजोर थी. इसको डॉक्टरों को भी दिखाया गया. लेकिन कल शाम उसकी मौत हो गई और शव को दफना दिया गया है.
बीपी सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, उसावां

Intro:बदायूँ:गौशाला दो दिन में भूख,प्यास,धूप से चार गायों की मौत
Body:बदायूँ:गौशाला दो दिन में भूख,प्यास,धूप से चार गायों की मौत


बदायूँ :जिले में चौंका देने वाला मामला आया प्रकाश में जिलाधिकारी के आदेश को ग्राम सचिव व प्रधान ने किया हवा हवाई|
अस्थाई गौशाला की व्यवस्था की खुली पोल।ग्राम प्रधान ने मानवता को किया शर्मसार खण्डहरों में गायों के शव
सचिव और ग्राम प्रधान मिल डकार रहे गायों का चारा
उसावां विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत बबई भटपुरा के मजरा मिर्जापुर अतिराज में बनी अस्थाई गौशाला में भूख और प्यास से मर रही हैं गाय। ग्राम प्रधान व सचिव ने गायो को नहीं कराई खाने पीने की उचित व्यवस्था। अब तक चार गायों की हो चुकी हैं मौत। प्रशासन को नहीं है कोई भनक|सचिव और ग्राम प्रधान मिल लगा रहे हैं सरकार को चूना।
सचिव व प्रधान ने मरी गाय को खंडर में फिकवाया। मानवता को किया शर्मसार।
बदायू मैं चौंका देने वाला मामला आया प्रकाश में जिलाधिकारी के आदेश को ग्राम सचिव व प्रधान ने किया हवा हवाई|
अस्थाई गौशाला की व्यवस्था की खुली पोल।

खण्ड विकास अधिकारी उसावां
बीपी सिंह बताया कि अभी इस सम्बंध में सचिव और प्रधान से बात करी। कोई उसे गौशाला के बहार छोड़ गया था। जिसे गौशाला में अंदर कर ली थी। जो कभी कमजोर थी। जिसको डॉक्टरों को भी दिखया। जिसकी कल शाम मौत ही गयी। उस शव दफना दिया गया।Conclusion:विजुल्स-3
, बाइट-1 खंड विकास अधिकारी बी पी सिंह
, फ़ोटो-1
Up
Hemant kumar
DataganjBadaun
Mo-9761656228
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.