ETV Bharat / state

बदायूं: पैदल गंगा नदी पार कर रहे चार बच्चे डूबे, रेती में खेत पर पिता को खाना देने गए थे

etv bharat
गंगा नदी में चार बच्चे डूबे
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 8:06 AM IST

Updated : Apr 25, 2022, 9:43 AM IST

07:56 April 25

बदायूं: गंगा नदी में चार बच्चे डूबने से हड़कंप

बदायूं: जिले के उसहैत और सहसवान क्षेत्र में गंगा नदी में चार बच्चे डूब गए. इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई है, जबकि दो की तलाश जारी है. इन दो अलग-अलग घटनाओं से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि जनपद के उसहैत इलाके में दो सगी बहनें गंगा में डूब गईं, जिसमें से एक का शव बरामद किया गया है. वहीं, दूसरी बच्ची की तलाश जारी है. इसी तरह सहसवान इलाके में भी दो बच्चे गंगा में डूब गए, जिसमें से एक बच्चे का शव मिला और दूसरे बच्चे की तलाश जारी है.

उसहैत थाना क्षेत्र के खजुरा नगला निवासी अशोक ने गंगा की रेती में फसल बोई है. रविवार को उसकी दो बेटियां उन्हें खेत से खाना देकर वापस लौट रही थीं. दोनों गंगा के उछले हिस्से से पैदल निकल रही थीं. इस दौरान गहराई में दोनों चलीं गईं और डूब गईं. घटना के बाद जुटे मछुआरों और लोगों ने दोनों बहनों में से एक का शव गंगा से निकाल लिया है. जबकि, दूसरी बहन की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri Case: सलाखों के पीछे पहुंचा मंत्री पुत्र मोनू तो बोले अन्नदाता, अब जगी न्याय की आस...

वहीं, दूसरी तरफ रविवार को सहसवान कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसोलिया निवासी शादान और फरदीन भी अपने-अपने पिता को रेती में बने खेत पर खाना देने जा रहे थे. दोनों गंंगा के उछले हिस्से में उतरकर जाने लगे. इसी बीच तेज बहाव आने से दोनों बच्चे बह गए. दोनों अलग-अलग परिवार के थे. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और बच्चों की तलाश में जुट गया. देर शाम फरदीन का शव गंगा से निकाल लिया गया है. लेकिन, दूसरे बच्चे शादान का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

07:56 April 25

बदायूं: गंगा नदी में चार बच्चे डूबने से हड़कंप

बदायूं: जिले के उसहैत और सहसवान क्षेत्र में गंगा नदी में चार बच्चे डूब गए. इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई है, जबकि दो की तलाश जारी है. इन दो अलग-अलग घटनाओं से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि जनपद के उसहैत इलाके में दो सगी बहनें गंगा में डूब गईं, जिसमें से एक का शव बरामद किया गया है. वहीं, दूसरी बच्ची की तलाश जारी है. इसी तरह सहसवान इलाके में भी दो बच्चे गंगा में डूब गए, जिसमें से एक बच्चे का शव मिला और दूसरे बच्चे की तलाश जारी है.

उसहैत थाना क्षेत्र के खजुरा नगला निवासी अशोक ने गंगा की रेती में फसल बोई है. रविवार को उसकी दो बेटियां उन्हें खेत से खाना देकर वापस लौट रही थीं. दोनों गंगा के उछले हिस्से से पैदल निकल रही थीं. इस दौरान गहराई में दोनों चलीं गईं और डूब गईं. घटना के बाद जुटे मछुआरों और लोगों ने दोनों बहनों में से एक का शव गंगा से निकाल लिया है. जबकि, दूसरी बहन की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri Case: सलाखों के पीछे पहुंचा मंत्री पुत्र मोनू तो बोले अन्नदाता, अब जगी न्याय की आस...

वहीं, दूसरी तरफ रविवार को सहसवान कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसोलिया निवासी शादान और फरदीन भी अपने-अपने पिता को रेती में बने खेत पर खाना देने जा रहे थे. दोनों गंंगा के उछले हिस्से में उतरकर जाने लगे. इसी बीच तेज बहाव आने से दोनों बच्चे बह गए. दोनों अलग-अलग परिवार के थे. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और बच्चों की तलाश में जुट गया. देर शाम फरदीन का शव गंगा से निकाल लिया गया है. लेकिन, दूसरे बच्चे शादान का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 25, 2022, 9:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.