बदायूं : शहर में आगामी त्योहारों के मद्देनजर खाद्य विभाग की लखनऊ से आई फूड सेफ्टी वैन ने शहर के विभिन्न प्वाइंटों पर लोगों को खाद्य सुरक्षा के उपाय बताए. खाद्य पदार्थों के नमूने भी लिए फूड सेफ्टी वैन का उद्देश्य लोगों को खाद्य सुरक्षा के बारे में जागरूक करना है. शहर के लाबेला चौक, इंदिरा चौक, मंडी समिति, सिविल लाइंस इलाकों में खाद्य विभाग की इस वैन द्वारा नमूनों की जांच की गई. इस वैन पर आम आदमी भी अपने घरेलू खाद्य पदार्थों की जांच करा सकते हैं.
यह भी पढ़ें : शाहजहांपुर की युवती को बदायूं लाकर बेचा, महिला समेत दो गिरफ्तार
फूड वैन ने जांची खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता
शहर के विभिन्न स्थानों पर खाद्य सुरक्षा वैन द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच की गई. यह वैन जिले में शासन द्वारा भेजी गई है. फूड सेफ्टी वैन की खास बात यह है कि इसमें आम नागरिक भी जाकर अपने घरेलू खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करा सकते हैं.
खाद्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा है प्रोग्राम
खाद्य पदार्थों की जांच के साथ-साथ रीयूज कुकिंग आयल की गुणवत्ता की जांच भी की गई. आगामी त्योहारों के मद्देनजर खाद्य विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रोग्राम चलाया जा रहा है. आगामी 15 तारीख से होली के त्यौहार के मद्देनजर खाद्य विभाग एक विशेष अभियान चलाने जा रहा है. जिले में फूड सेफ्टी वैन एक बार फिर 19 तारीख को आएगी. इस दौरान जो भी व्यक्ति चाहे स्वेच्छा से वहां जाकर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करवा सकता है.
पुनः 19 तारीख को जांच करवा सकते है खाद्य पदार्थ
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्र शेखर मिश्रा का कहना है कि इसमें आम जनमानस के साथ-साथ व्यापारी भी अपने खाद्य पदार्थों की जांच करवा सकते हैं. इस वैन का उद्देश्य खाद्य पदार्थों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. दरअसल, हम लोग जो खाद्य पदार्थ यूज कर रहे हैं. उसकी गुणवत्ता ठीक है या नहीं, इसी की जांच के लिए यह वैन जनपद में आज आई हुई है. इसके बाद 19 मार्च को एक बार वैन यहां आएगी. फूड सेफ्टी वैन में खाद्य पदार्थों की जांच पब्लिक के लोगों के साथ-साथ व्यापारी भी करवा सकते हैं. आगामी त्योहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग का अभियान लगातार जारी रहेगा.