ETV Bharat / state

बदायूं: फूड प्वाइजनिंग के शिकार मरीजों के आने से जिला अस्पताल में बेड हुए फुल

उत्तर प्रदेश के बदायूं में 10 फरवरी को उघैती थाना क्षेत्र के दियोहरि अमृत में एक कथा में दावत खाने के बाद सैकड़ों लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए थे, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं मंगलवार को भी 8 मरीज जिला अस्पताल लाए गए हैं.

etv bharat
दावत खाने के बाद सैकड़ों लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 11:50 PM IST

बदायूं: 10 फरवरी को बदायूं जिले के उघैती थाना क्षेत्र के दियोहरि अमृत में एक कथा में दावत खाने के बाद सैकड़ों लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए थे. वहीं फूड प्वाइजनिंग पीड़ित मरीज अभी भी जिला अस्पताल में आ रहे हैं, जिसके कारण अस्पताल के बेड फुल हो गए हैं.

जानकारी देते सीएमएस बीबी पुष्कर.

उघैती के दियोहरि अमृत में कथा में दावत खाने के बाद सैकड़ों लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए थे. हालात बिगड़ने पर 23 लोगों को जिला अस्पताल में लाया गया, जहां एक मरीज की हालत गंभीर थी, जिसे प्राथमिक इलाज के लिए बरेली रेफर कर दिया गया था और आज भी करीब 8 मरीज जिला अस्पताल में लाए गए हैं. इसके कारण जिला अस्पताल में बेड फूल हो गए हैं. अभी और भी मरीज आने के उम्मीद है. मरीजों को अलग-अलग वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: चंदौली: घर के अंदर खड़ी बाइक को तीन चोरों ने चुराया, चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद

वहीं पूरे मामले पर सीएमएस बीबी पुष्कर का कहना है कि फूड प्वाइजनिंग के 23 मरीज 10 फरवरी को और आज करीब 8 मरीज आ चुके हैं और भी मरीज आने की उम्मीद है. उनके लिए पूरी व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही रैन बसेरा में मरीजों के लिए व्यवस्था की गई है.

बदायूं: 10 फरवरी को बदायूं जिले के उघैती थाना क्षेत्र के दियोहरि अमृत में एक कथा में दावत खाने के बाद सैकड़ों लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए थे. वहीं फूड प्वाइजनिंग पीड़ित मरीज अभी भी जिला अस्पताल में आ रहे हैं, जिसके कारण अस्पताल के बेड फुल हो गए हैं.

जानकारी देते सीएमएस बीबी पुष्कर.

उघैती के दियोहरि अमृत में कथा में दावत खाने के बाद सैकड़ों लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए थे. हालात बिगड़ने पर 23 लोगों को जिला अस्पताल में लाया गया, जहां एक मरीज की हालत गंभीर थी, जिसे प्राथमिक इलाज के लिए बरेली रेफर कर दिया गया था और आज भी करीब 8 मरीज जिला अस्पताल में लाए गए हैं. इसके कारण जिला अस्पताल में बेड फूल हो गए हैं. अभी और भी मरीज आने के उम्मीद है. मरीजों को अलग-अलग वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: चंदौली: घर के अंदर खड़ी बाइक को तीन चोरों ने चुराया, चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद

वहीं पूरे मामले पर सीएमएस बीबी पुष्कर का कहना है कि फूड प्वाइजनिंग के 23 मरीज 10 फरवरी को और आज करीब 8 मरीज आ चुके हैं और भी मरीज आने की उम्मीद है. उनके लिए पूरी व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही रैन बसेरा में मरीजों के लिए व्यवस्था की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.