बदायूं: 10 फरवरी को बदायूं जिले के उघैती थाना क्षेत्र के दियोहरि अमृत में एक कथा में दावत खाने के बाद सैकड़ों लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए थे. वहीं फूड प्वाइजनिंग पीड़ित मरीज अभी भी जिला अस्पताल में आ रहे हैं, जिसके कारण अस्पताल के बेड फुल हो गए हैं.
उघैती के दियोहरि अमृत में कथा में दावत खाने के बाद सैकड़ों लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए थे. हालात बिगड़ने पर 23 लोगों को जिला अस्पताल में लाया गया, जहां एक मरीज की हालत गंभीर थी, जिसे प्राथमिक इलाज के लिए बरेली रेफर कर दिया गया था और आज भी करीब 8 मरीज जिला अस्पताल में लाए गए हैं. इसके कारण जिला अस्पताल में बेड फूल हो गए हैं. अभी और भी मरीज आने के उम्मीद है. मरीजों को अलग-अलग वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: चंदौली: घर के अंदर खड़ी बाइक को तीन चोरों ने चुराया, चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद
वहीं पूरे मामले पर सीएमएस बीबी पुष्कर का कहना है कि फूड प्वाइजनिंग के 23 मरीज 10 फरवरी को और आज करीब 8 मरीज आ चुके हैं और भी मरीज आने की उम्मीद है. उनके लिए पूरी व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही रैन बसेरा में मरीजों के लिए व्यवस्था की गई है.