ETV Bharat / state

बदायूं : कार बनी आग का गोला, एलपीजी डालते वक्त हुआ हादसा - बदायूं आग

बदायूं के बिसौली इलाके में एलपीजी डालते वक्त कार में आग लग गई. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

कार में लगी आग
author img

By

Published : Feb 6, 2019, 12:04 AM IST

बदायूं : बिसौली इलाके के साई कॉलोनी में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. कार में एलपीजी गैस डालते समय उसमें अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह से पूरे इलाके में भगदड़ मच गई.


बताया जा रहा है कि बिसौली कस्बे में कार एलपीजी डलवाने गई थी. एलपीजी डालते समय कार में अचानक आग लग गई. देखत ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. कार कुछ ही मिनट में धू-धू कर जलने लगी.

कार में लगी आग
undefined


आग की वजह से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं लोगों ने फायर बिग्रेड को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि इलाके में अवैध रूप से एलपीजी की गैस का धंधा चल रहा है. पुलिस को जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

बदायूं : बिसौली इलाके के साई कॉलोनी में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. कार में एलपीजी गैस डालते समय उसमें अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह से पूरे इलाके में भगदड़ मच गई.


बताया जा रहा है कि बिसौली कस्बे में कार एलपीजी डलवाने गई थी. एलपीजी डालते समय कार में अचानक आग लग गई. देखत ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. कार कुछ ही मिनट में धू-धू कर जलने लगी.

कार में लगी आग
undefined


आग की वजह से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं लोगों ने फायर बिग्रेड को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि इलाके में अवैध रूप से एलपीजी की गैस का धंधा चल रहा है. पुलिस को जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

Intro:(नोट- विजुअल मेल से भेज दिया है ...बदायूँ में बर्निंग कार के नाम से )

बदायूँ के बिसौली इलाके के साई कॉलोनी में एक बड़ा हादसा होने से टल गया ....एक कार में एलपीजी गैस डालते समय उसमे अचानक आग लग गयी ....बताया जा रहा है कि वहाँ अवैध तरीके से एलपीजी गैस डाली जा रही थी....क्या है पूरा मामला देखिये इस रिपोर्ट में....


Body:पहले ये आग का गोला बनी कार को देखिये ....घटना बदायूँ के बिसौली की है ...जहाँ एक कार में आग लगी है ...आग लगने की वजह से पूरे इलाके में भगदड़ मच गई ....बतया जा रहा है कि बिसौली कस्बे में एक कार एलपीजी डलवाने गयी थी ....एलपीजी डालते समय कार में। अचानक आग लग गई ....देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग की ऊंची -ऊची लपटे उठने लगी ....कार कुछ ही मिनट में धु-धु कर जलने लगी ...आग देखकर आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया.... देखते- देखते ही कार आग के शोले में तब्दील हो गयी ...और धुंआ के ग़ुबार उठाने लगे ....लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी ...और खुद ही आग पर काबू पाने के लिए पानी डालने लगे ...लेकिन आग इतनी तेज थी ...वो आग पर क़ाबू नही पा सके ....कुछ देर बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुचीं और आग पर काबू पाया ...हालाकि आग से किसी और बड़े नुकसान की खबर नही है ....लेकिन जब तब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुचीं तब तक गाड़ी जलकर राख हो गयी ....


Conclusion:बतया जा रहा है कि इलाके में अवैध रूप से एलपीजी की गैस का धंधा चल रहा था ...और पुलिस को जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नही हो रही थी ....जिसके कारण ये हादसा हुआ ...गलिमत रही कि वहाँ और ज्यादा गाड़िया नही थी जिसकी वजह से ये बड़ा हादसा टल गया ...और कोई बड़ा नुकसान नही हुआ ...लेकिन ये बड़ा सवाल है है कि रिहायसी इलाके में ये अवैध रूप से काम चल रहा था तो पुलिस ने कोई कार्यवाही क्यों नही की ...और क्या पुलिस को कोई बड़े हादसे का इंतजार है ....

(क्रांतिवीर सिंह, 7011197408)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.