ETV Bharat / state

तेल की कुप्पी गिरने से लगी आग, 4 घर हुए खाक - बदायूं के सिकंदराबाद गांव में आग

बदायूं में तेल की कुप्पी गिरने से लगी आग में पिता और पुत्रों के चार छप्परनुमा घर जल गए. इसमें अनाज के साथ ही सारी संपत्ति जल गई.

बदायूं में तेल की कुप्पी गिरने से लगी आग में पिता और पुत्रों के चार छप्परनुमा घर जल गए.
बदायूं में तेल की कुप्पी गिरने से लगी आग में पिता और पुत्रों के चार छप्परनुमा घर जल गए.
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 12:35 PM IST

बदायूं: जिले के उसहैत थाना क्षेत्र के सिकंदराबाद गांव में अचानक आग लग गई. आग में छप्पर डालकर बनाए गए 4 घर जल गए. साथ ही सारा अनाज और हजारों की सम्पत्ति भी जलकर खाक हो गई. सूचना पर दमकल की गाड़ी पहुंची, लेकिन उसके पहले ही गांव वालों ने आग पर काबू पा लिया.

आग लगने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. संबंधित लेखपाल ने मौके पर जाकर क्षति का आकलन कर लिया है. गांव में ऋषिपाल और उनके तीन पुत्र छप्पर डाल कर रह रहे हैं. रविवार की रात लगभग 10 बजे तेल की कुप्पी गिर जाने से आग लग गई और तुरंत ही चारों ओर फैल गई. जब तक आग पर काबू किया जाता, आग ने एक-एक कर ऋषिपाल समेत उनके पुत्र राजीव, नन्हें और सोनू के भी घरों को खाक कर दिया. आग शांत करने में ग्रामीणों को डेढ़ घंटे से ज्यादा का समय लग गया. लोगों ने अग्निशमन वाहन को भी सूचना दी. वाहन को जिला मुख्यालय से गांव पहुंचने में दो घण्टे से ज्यादा का वक्त लग गया.

ऋषिपाल ने बताया कि आग में 20 कुंतल से ज्यादा धान जल गया. इसके अलावा चारपाई, कपड़ा और अन्य गृहस्थी भी जल गई. राजस्व निरीक्षक सुखवीर सिंह ने बताया कि रिपोर्ट प्रेषित कर जल्द से जल्द मदद मुहैया कराई जाएगी, जिससे पीड़ितों को दिक्कत न हो.

अचानक आग लगी, जिसमें चार घर जल गए हैं, जिसमें दैनिक उपयोगी कपड़े,अजान,नकदी जल गई है. ग्रामीण की मदद से आग पर काबू पाया जा सका.

विवेक चंदेल, अग्नि पीड़ित

बदायूं: जिले के उसहैत थाना क्षेत्र के सिकंदराबाद गांव में अचानक आग लग गई. आग में छप्पर डालकर बनाए गए 4 घर जल गए. साथ ही सारा अनाज और हजारों की सम्पत्ति भी जलकर खाक हो गई. सूचना पर दमकल की गाड़ी पहुंची, लेकिन उसके पहले ही गांव वालों ने आग पर काबू पा लिया.

आग लगने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. संबंधित लेखपाल ने मौके पर जाकर क्षति का आकलन कर लिया है. गांव में ऋषिपाल और उनके तीन पुत्र छप्पर डाल कर रह रहे हैं. रविवार की रात लगभग 10 बजे तेल की कुप्पी गिर जाने से आग लग गई और तुरंत ही चारों ओर फैल गई. जब तक आग पर काबू किया जाता, आग ने एक-एक कर ऋषिपाल समेत उनके पुत्र राजीव, नन्हें और सोनू के भी घरों को खाक कर दिया. आग शांत करने में ग्रामीणों को डेढ़ घंटे से ज्यादा का समय लग गया. लोगों ने अग्निशमन वाहन को भी सूचना दी. वाहन को जिला मुख्यालय से गांव पहुंचने में दो घण्टे से ज्यादा का वक्त लग गया.

ऋषिपाल ने बताया कि आग में 20 कुंतल से ज्यादा धान जल गया. इसके अलावा चारपाई, कपड़ा और अन्य गृहस्थी भी जल गई. राजस्व निरीक्षक सुखवीर सिंह ने बताया कि रिपोर्ट प्रेषित कर जल्द से जल्द मदद मुहैया कराई जाएगी, जिससे पीड़ितों को दिक्कत न हो.

अचानक आग लगी, जिसमें चार घर जल गए हैं, जिसमें दैनिक उपयोगी कपड़े,अजान,नकदी जल गई है. ग्रामीण की मदद से आग पर काबू पाया जा सका.

विवेक चंदेल, अग्नि पीड़ित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.