बदायूं: जनपद में हाल में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसले नष्ट हो गई हैं. इसके चलते नष्ट हुई फसलों के शीघ्र और उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने ब्लॉक मुख्यालय पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया.
बदायूं में भाकियू ने किया धरना प्रदर्शन
बदायूं जिले में दातागंज तहसील अंतर्गत उसावां ब्लॉक क्षेत्र में ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों के शीघ्र और उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने ब्लॉक मुख्यालय पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल किसानों का कहना है फसल शत प्रतिशत नष्ट हो गई है. लेखपाल महज 25-30 फीसद नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं, जो कि गलत है.
किसानों ने कहा कि इसलिए हम प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि हमें 100 फीसदी मुआवजा दिया जाए. इस मामले पर हमने जिलाधिकारी को संबोधित करते हुए एडीओ आइएसबी को ज्ञापन सौंपा है.
ये भी पढ़ें: बदायूं: फसलों के नुकसान का किया गया आंकलन, मुआवजा देने की तैयारी
किसानों का ओलावृष्टि में 100% नुकसान हुआ है, जिसमें प्रशासन सिर्फ 20% नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर रही है. किसानों को 100% नुकसान का मुआवजा मिलना चाहिए, अगर हमारी मांग नहीं सुनी गई तो हम जिला मुख्यालय से लेकर प्रदेश मुख्यालय तक किसानों की लड़ाई लड़ेगें.
-भाकियू हवलदार सिंह, जिला प्रवक्ता
वहीं चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान शांति व्यवस्था में कोई खलल न हो. इसके लिए थाना पुलिस भी मौके पर मुस्तैद रही. भाकियू कार्यकर्ताओं के आह्वान पर सोमवार को क्षेत्रीय गांव के कई किसान ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे. यहां सर्वप्रथम यूनियन के वक्ताओं ने किसानों के पक्ष में अपने विचार रखे.
ये भी पढ़ें: एटा: बारिश और ओलवृष्टि से खराब हुई फसल का DM ने किया निरीक्षण
हमने आज ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर ब्लॉक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया है. हमारे किसानों को जल्द से जल्द नुकसान का मुआवजा दिया जाए. अगर हमारी मांग को पूरा नहीं किया गया, तो हम अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे.
-नरेश पाल सिंह, जिलाध्यक्ष, भाकियू