ETV Bharat / state

बदायूं: मामूली विवाद में फावड़े से हमला कर किसान की हत्या - बदायूं अपराध खबर

यूपी के बदायूं में खेत पर काम कर रहे किसान की हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बदायूं में किसान की हत्या .
बदायूं में किसान की हत्या .
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 8:24 PM IST

बदायूं: बिल्सी थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग किसान की हत्या का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने मामूली विवाद में किसान पर फावड़े से हमला कर दिया, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पहुंची. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस युवक से मामले के संबंध में पूछताछ कर रही है.

जाने पूरा मामला
मामला बदायूं जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां 65 वर्षीय नत्थू लाल जाटव मंगलवार रात खेत में पानी लगाने गए थे. परिजनों का कहना है कि यहां मामूली विवाद में गांव के ही एक युवक ने उन पर फावड़े से हमला कर दिया. इससे नत्थू लाल की मौके पर ही मौत हो गई. ट्यूबवेल मालिक का कहना है कि घटना के दौरान वह मौके पर था. उसी ने ग्रामीणों और परिजनों को मामले की जानकारी दी.

जांच में जुटी पुलिस
नत्थू लाल की मौत की खबर मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि युवक से पूछताछ की जा रही है.

बदायूं: बिल्सी थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग किसान की हत्या का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने मामूली विवाद में किसान पर फावड़े से हमला कर दिया, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पहुंची. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस युवक से मामले के संबंध में पूछताछ कर रही है.

जाने पूरा मामला
मामला बदायूं जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां 65 वर्षीय नत्थू लाल जाटव मंगलवार रात खेत में पानी लगाने गए थे. परिजनों का कहना है कि यहां मामूली विवाद में गांव के ही एक युवक ने उन पर फावड़े से हमला कर दिया. इससे नत्थू लाल की मौके पर ही मौत हो गई. ट्यूबवेल मालिक का कहना है कि घटना के दौरान वह मौके पर था. उसी ने ग्रामीणों और परिजनों को मामले की जानकारी दी.

जांच में जुटी पुलिस
नत्थू लाल की मौत की खबर मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि युवक से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.