ETV Bharat / state

पोस्टमार्टम में निकाल लीं महिला की आंखें; शव लेकर घर पहुंचे परिजन रह गए दंग, दोनों डॉक्टरों को भेजा गया जेल - पोस्टमार्टम में आंखें चोरी

Badaun Eyes Theft Case : उत्तर प्रदेश के बदायूं में चोरी का एक अजब मामला सामने आया है. जनपद के मुजरिया थाना क्षेत्र के ग्राम रसूला में एक महिला की ससुराल वालों ने दहेज के लिए हत्या कर दी. पुलिस को जब जानकारी हुई तो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद जब शव परिजनों को दिया गया तो उसकी दोनों आंखें गायब थीं. इस मामले में आज आरोपी दोनों डॉक्टरों को जेल भेज दिया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 12, 2023, 6:59 AM IST

Updated : Dec 13, 2023, 8:42 PM IST

महिला के साथ हुई खौफनाक वारदात के बारे में बताते उसके चाचा कालीचरण.

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है. मुजरिया थाना क्षेत्र के रसूला गांव में महिला का शव घर पर पड़ा मिला था. महिला के मायके वालों का आरोप है कि दहेज के लालच में ससुराल वालों ने ही उसकी हत्या कर दी और घर से फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. महिला के परिजन जब पोस्टमार्टम के बाद शव को घर लेकर पहुंचे तो वह अचंभित रह गए. क्योंकि शव की दोनों आंखें गायब थीं. इसके बाद परिजनों ने घटना की लिखित शिकायत जिलाधिकारी से की है. वहीं, इस मामले में बुधवार को डॉक्टर आरिफ और डॉक्टर उवैस को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. यहां से दोनों डॉक्टरों को जेल भेज दिया गया है.

पोस्टमार्टम में आंख चोरी होने के मामले की जानकारी देते सीएमओ प्रदीप कुमार वार्ष्णेय.

महिला की दहेज के लिए की गई हत्याः मुजरिया थाना क्षेत्र के रसुला गांव की रहने वाली महिला पूजा की मौत हो गई थी. इसकी जानकारी जब महिला के मायके वालों को हुई तो वह उसकी ससुराल पहुंचे. परिजनों के मुताबिक ससुराली शव को छोड़कर घर से भाग गए थे. इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बदायूं पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

महिला की नौ महीने पहले हुई थी शादीः परिजनों ने जब घर जाकर शव को देखा तो वह अचंभित रह गए. क्योंकि, महिला की दोनों आंखें गायब थीं. इसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया. उन्होंने मामले की शिकायत जिला अधिकारी से की है. परिजनो का आरोप है कि महिला की आंखें पोस्टमार्टम के दौरान चुरा ली गईं. पिता गंगाचरण का आरोप है कि पूजा की शादी लगभग नौ महीने पहले हुई थी. शादी के बाद पूजा के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे.

पोस्टमार्टम से पहले थीं महिला के शव की आंखेंः दहेज की मांग पूरी न होने पर उन्होंने उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर 10 दिसंबर को शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. पूजा का शव जब पोस्टमार्टम के लिए गया था तब उसकी आंखें थीं. पोस्टमार्टम के बाद जब हम लोग शव को लेकर घर पहुंचे और उसके शव को बैग से बाहर निकाला गया तो दोनों आंखें गायब थीं. परिजनों की मांग है कि ऐसा कृत करने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

पुलिस ने दोबारा से शव कब्जे में लियाः पूजा के चाचा कालीचरण का कहना है कि उन्होंने शव का अभी तक अंतिम संस्कार नहीं किया है. जब उन्होंने देखा कि शव की आंखें नहीं है तो वह तुरंत ही वापस बदायूं आए और मामले की शिकायत जिलाधिकारी मनोज कुमार से की. उनका आरोप है कि पोस्टमार्टम के दौरान ही आंखें चुरा ली गई हैं. जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं. एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताय कि मामले की जांच की जा रही है. शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया गया है.

दोबार हुआ पोस्टमार्टम, मजिस्ट्रेटी जांच शुरूः मामले में सीएमओ प्रदीप कुमार वार्ष्णेय का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर तीन डॉक्टरों के पैनल से महिला के शव का दोबारा पोस्टमार्टम करवाया गया है. जिलाधिकारी के आदेश पर प्रकरण में मजिस्ट्रेटी जांच करवाई जा रही है. जांच के बाद जिस किसी की भी लापरवाही मामले में पाई जाएगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मामला अभी जांच के अधीन है. जो भी रिपोर्ट आएगी उसके बाद कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर समेत टीम पर थाना सिविल लाइन्स में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करने वाली टीम से की पूछताछ भी की है.

ये भी पढ़ेंः वैवाहिक रिश्ते में यौन संबंध दुष्कर्म नहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला

महिला के साथ हुई खौफनाक वारदात के बारे में बताते उसके चाचा कालीचरण.

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है. मुजरिया थाना क्षेत्र के रसूला गांव में महिला का शव घर पर पड़ा मिला था. महिला के मायके वालों का आरोप है कि दहेज के लालच में ससुराल वालों ने ही उसकी हत्या कर दी और घर से फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. महिला के परिजन जब पोस्टमार्टम के बाद शव को घर लेकर पहुंचे तो वह अचंभित रह गए. क्योंकि शव की दोनों आंखें गायब थीं. इसके बाद परिजनों ने घटना की लिखित शिकायत जिलाधिकारी से की है. वहीं, इस मामले में बुधवार को डॉक्टर आरिफ और डॉक्टर उवैस को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. यहां से दोनों डॉक्टरों को जेल भेज दिया गया है.

पोस्टमार्टम में आंख चोरी होने के मामले की जानकारी देते सीएमओ प्रदीप कुमार वार्ष्णेय.

महिला की दहेज के लिए की गई हत्याः मुजरिया थाना क्षेत्र के रसुला गांव की रहने वाली महिला पूजा की मौत हो गई थी. इसकी जानकारी जब महिला के मायके वालों को हुई तो वह उसकी ससुराल पहुंचे. परिजनों के मुताबिक ससुराली शव को छोड़कर घर से भाग गए थे. इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बदायूं पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

महिला की नौ महीने पहले हुई थी शादीः परिजनों ने जब घर जाकर शव को देखा तो वह अचंभित रह गए. क्योंकि, महिला की दोनों आंखें गायब थीं. इसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया. उन्होंने मामले की शिकायत जिला अधिकारी से की है. परिजनो का आरोप है कि महिला की आंखें पोस्टमार्टम के दौरान चुरा ली गईं. पिता गंगाचरण का आरोप है कि पूजा की शादी लगभग नौ महीने पहले हुई थी. शादी के बाद पूजा के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे.

पोस्टमार्टम से पहले थीं महिला के शव की आंखेंः दहेज की मांग पूरी न होने पर उन्होंने उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर 10 दिसंबर को शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. पूजा का शव जब पोस्टमार्टम के लिए गया था तब उसकी आंखें थीं. पोस्टमार्टम के बाद जब हम लोग शव को लेकर घर पहुंचे और उसके शव को बैग से बाहर निकाला गया तो दोनों आंखें गायब थीं. परिजनों की मांग है कि ऐसा कृत करने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

पुलिस ने दोबारा से शव कब्जे में लियाः पूजा के चाचा कालीचरण का कहना है कि उन्होंने शव का अभी तक अंतिम संस्कार नहीं किया है. जब उन्होंने देखा कि शव की आंखें नहीं है तो वह तुरंत ही वापस बदायूं आए और मामले की शिकायत जिलाधिकारी मनोज कुमार से की. उनका आरोप है कि पोस्टमार्टम के दौरान ही आंखें चुरा ली गई हैं. जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं. एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताय कि मामले की जांच की जा रही है. शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया गया है.

दोबार हुआ पोस्टमार्टम, मजिस्ट्रेटी जांच शुरूः मामले में सीएमओ प्रदीप कुमार वार्ष्णेय का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर तीन डॉक्टरों के पैनल से महिला के शव का दोबारा पोस्टमार्टम करवाया गया है. जिलाधिकारी के आदेश पर प्रकरण में मजिस्ट्रेटी जांच करवाई जा रही है. जांच के बाद जिस किसी की भी लापरवाही मामले में पाई जाएगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मामला अभी जांच के अधीन है. जो भी रिपोर्ट आएगी उसके बाद कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर समेत टीम पर थाना सिविल लाइन्स में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करने वाली टीम से की पूछताछ भी की है.

ये भी पढ़ेंः वैवाहिक रिश्ते में यौन संबंध दुष्कर्म नहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला

Last Updated : Dec 13, 2023, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.