बदायूं: जिले के डीएम कुमार प्रशान्त और वरिष्ठ एसएसपी अशोक कुमार बिल्सी में पुलिया निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे. बरसात को ध्यान में रखते हुए डीएम ने ज्यादा से ज्यादा मजदूर लगाकर पुलिया निर्माण करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि बरसात आ चुकी है, कहीं जल भराव की स्थिती ना पैदा हो. जिन दुकानदारों ने नाले-नालियां पाट ली हैं, वह स्वयं हटवा लें नहीं तो प्रशासन ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण हटवाएगा.
डीएम ने कहा कि अवैध अतिक्रमण किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने मजदूरों को आपस में सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के निर्देश दिए. उन्होंने लोगों से अपील की कि मलेरिया से जितना हो सके बचने का पूरा प्रयास किया जाए. जिन जगहों पर कूड़ा या गंदगी हो, वहां पर ना जाएं. अपने दरवाजें और खिड़कियों पर पतली जालियां लगवाएं और मच्छरदानी के अंदर ही सोएं. इससे मच्छरों के प्रकोप से बच सकते हैं.
जिलाधिकारी ने साफ-सफाई पर जोर देते हुए कहा कि मच्छरों के प्रजनन के लिये बारिश का मौसम सबसे अनुकूल होता है, पानी को खुले स्थानों पर इकट्ठा न होने दें, नालियों की साफ सफाई रखें और कूलर के पानी को हर हफ्ते बदलें. उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था गुणवत्तापूर्वक की जाए. इसके अलावा डीएम ने निर्माणाधीन सीसी रोड का भी निरीक्षण किया.