बदायूं: जिले के दातागंज इलाके में एक बेटी ने अपने पिता के चिता को मुखाग्नि देकर एक नई परंपरा की शुरूआत की है. बताया जा रहा है कि दातागंज के एक व्यापारी चमन गुप्ता की तीन नवंबर को हार्ट अटैक से मौत हो गई. चमन गुप्ता की दो बेटियां हैं. वहीं उनका कोई लड़का न होने की वजह से उनकी छोटी बेटी दिशा ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी. मुखाग्नि देने के दौरान बेटी को रोता देख वहां मौजूद सभी की आंखे नम हो गईं.
क्या है मामला
- जिले के दातागंज इलाके में एक व्यापारी की मौत हो गई.
- बताया जा रहा है कि व्यापारी चमन गुप्ता की हार्ट अटैक से मौत हुई.
- चमन गुप्ता की सिर्फ दो बेटियां थीं, उनका कोई बेटा नहीं था.
- चमन गुप्ता की छोटी बेटी दिशा ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी.
- इस दौरान वहां मौजूद सभी लोगों की आखें नम हो गईं.
इसे भी पढ़ें- बरेली: मां ने किया अन्तरजातीय विवाह, बेटे ने उठाया खौफनाक कदम