ETV Bharat / state

बदायूं में बेटी ने दी पिता के शव को मुखाग्नि, आखें हुईं नम

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक बेटी ने अपने पिता के चिता को मुखाग्नि दी है. बता दें कि दातागंज इलाके के व्यापारी चमन गुप्ता की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई. चमन गुप्ता का कोई बेटा नहीं था, ऐसे में उनकी बेटी ने ही उनके शव को मुखाग्नि दी.

बेटी ने दी मुखाग्नि.
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 12:27 PM IST

बदायूं: जिले के दातागंज इलाके में एक बेटी ने अपने पिता के चिता को मुखाग्नि देकर एक नई परंपरा की शुरूआत की है. बताया जा रहा है कि दातागंज के एक व्यापारी चमन गुप्ता की तीन नवंबर को हार्ट अटैक से मौत हो गई. चमन गुप्ता की दो बेटियां हैं. वहीं उनका कोई लड़का न होने की वजह से उनकी छोटी बेटी दिशा ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी. मुखाग्नि देने के दौरान बेटी को रोता देख वहां मौजूद सभी की आंखे नम हो गईं.

बेटी ने दी मुखाग्नि.

क्या है मामला

  • जिले के दातागंज इलाके में एक व्यापारी की मौत हो गई.
  • बताया जा रहा है कि व्यापारी चमन गुप्ता की हार्ट अटैक से मौत हुई.
  • चमन गुप्ता की सिर्फ दो बेटियां थीं, उनका कोई बेटा नहीं था.
  • चमन गुप्ता की छोटी बेटी दिशा ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी.
  • इस दौरान वहां मौजूद सभी लोगों की आखें नम हो गईं.

इसे भी पढ़ें- बरेली: मां ने किया अन्तरजातीय विवाह, बेटे ने उठाया खौफनाक कदम

बदायूं: जिले के दातागंज इलाके में एक बेटी ने अपने पिता के चिता को मुखाग्नि देकर एक नई परंपरा की शुरूआत की है. बताया जा रहा है कि दातागंज के एक व्यापारी चमन गुप्ता की तीन नवंबर को हार्ट अटैक से मौत हो गई. चमन गुप्ता की दो बेटियां हैं. वहीं उनका कोई लड़का न होने की वजह से उनकी छोटी बेटी दिशा ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी. मुखाग्नि देने के दौरान बेटी को रोता देख वहां मौजूद सभी की आंखे नम हो गईं.

बेटी ने दी मुखाग्नि.

क्या है मामला

  • जिले के दातागंज इलाके में एक व्यापारी की मौत हो गई.
  • बताया जा रहा है कि व्यापारी चमन गुप्ता की हार्ट अटैक से मौत हुई.
  • चमन गुप्ता की सिर्फ दो बेटियां थीं, उनका कोई बेटा नहीं था.
  • चमन गुप्ता की छोटी बेटी दिशा ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी.
  • इस दौरान वहां मौजूद सभी लोगों की आखें नम हो गईं.

इसे भी पढ़ें- बरेली: मां ने किया अन्तरजातीय विवाह, बेटे ने उठाया खौफनाक कदम

Intro:बदायूँ:बेटी दिशा ने लगाई पिता की चिता को दी मुखाग्नि
Body:बदायूँ:बेटी दिशा ने लगाई पिता की चिता को दी मुखाग्नि

बदायूँ: जहाँ सामाजिक हर क्षेत्र में बेटियां अपना विशेष योगदान देकर अपना पश्चिम लहरा रही है
जनपद के दातागंज दातागंज में यह पहली घटना है जहां किसी बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी

आज दातागंज नगर में एक बेटी ने अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। दातागंज नगर के सम्मानित बहुचर्चित लाला हरिद्वारी लाल गुप्ता जी के बेटे चमन गुप्ता की कल दिनांक 3 नवंबर को इलाज हेतु दिल्ली ले जाते हुए आर्ट अटैक से मृत्यु हो गई।
चमन गुप्ता हरद्वारी लाल गुप्ता के इकलौते पुत्र थे 32 वर्ष पूर्व चमन गुप्ता के दोनों गुर्दे खराब हो गए थे तो उस समय उनकी मां ने अपना एक गुर्दा अपने वेटे चमन को दिया इसका सफल ऑपरेशन हुआ और आज तक गुर्दे संबंधित कोई समस्या चरम गुप्ता को नहीं हुई अब जाकर अचानक उनके हार्ट में दर्द हुआ और इलाज कराने दिल्ली जाते समय उनकी रास्ते में मृत्यु हो गई चमन गुप्ता के दो पुत्री हैं एक रिचा और एक दिशा। कोई पुत्र ना होने के कारण आज चमन गुप्ता की छोटी पुत्री दिशा गुप्ता ने दातागंज स्थित श्मशान घाट में अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी बेटी को रोते हुए मुखाग्नि देते देख वहां उपस्थित सैकड़ों लोगों की आंखें नम हो गई चमन गुप्ता की शव यात्रा में दातागंज के संभ्रांत लोगों के साथ काफी अधिक संख्या में लोग उपस्थित रहे इतनी संख्या में शब यात्रा बहुत कम देखने को मिलती है।

हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार

अगर किसी की पिता का देहांत तो जाता है तो उसकी चिता को मुखाग्नि उसका पुत्र ही देता है लेकिन इस निर्णय को दातागंज की एक बेटी दिशा गुप्ता ने बदल के रख दिया और अपने पिता की मौत के बाद उसने चिता को मुखाग्नि दी और उसने साबित कर दिया की बेटियां भी बेटों से कम नहीं है हर क्षेत्र में अपना पश्चिम लहरा रही है आपको बताते चलें इस पूरे मामले कि पूरे जनपद में चर्चा व्याप्त हैConclusion:बेटी ने निभाया बेटे का फर्ज पिता का किया अंतिम संस्कार सदियों से चली आई परंपरा को अब बदायूं की बेटी ने तोड़ दिया है इस कार की जनपद में खूब चर्चा बनी हुई है आखिर बेटियां किसी से कम नहीं है
Vis-3
Up
Hemant kumar
DataganjBadaun
M-9761656228
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.