ETV Bharat / state

महिला का पांच माह का बच्चा छीनकर दबंग फरार, मुकदमा दर्ज

जनपद उसावां थाना क्षेत्र के बमनपुरा गांव में झील बाबा मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने आई एक महिला ने कुछ लोगों पर बच्चे को छीनने का आरोप लगाया है. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गये.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 9:57 PM IST

बदायूं : जनपद उसावां थाना क्षेत्र के बमनपुरा गांव में झील बाबा मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने आई एक महिला ने कुछ लोगों पर बच्चे को छीनने का आरोप लगाया है. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गये. महिला ने तीन भइयों व अन्य लोगों पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

बुधवार को बदायूं के सिविल लाइंस थाना अंतर्गत श्रीनिवास काॅलोनी की सोनी झील बाबा मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने गई थी. उसके साथ में उसकी सास मुन्नी और पुत्र अभिषेक व पुत्री गौरी भी थी. अपरान्ह लगभग तीन बजे वापस घर लौट रहे थी. महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बमनपुरा गांव से थोड़ा पीछे दो बाइकों से पांच लोग आए. उन्होंने अभिषेक को गोद से छीन लिया. विरोध करने पर आरोपी मारपीट पर उतारू हो गए. शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर बच्चे को अपने साथ लेकर फरार हो गये. जिसके बाद घटना की सूचना 112 पर दी. मौके पर पीआरवी की टीम और थाना पहुंच गई. काफी खोजबीन के बाद भी बच्चे का पता नहीं चला. पीड़िता ने गुरुवार को अलापुर थाना के सखानू निवासी तीन भाइयों महावीर, राजवीर व चंद्रपाल पुत्र रामदीन समेत दो अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है.

थानाध्यक्ष महेन्द्र सिंह का कहना है कि प्रार्थना पत्र के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. आरोपितों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. बच्चे की शीघ्र बरामदगी के लिए पुलिस की दो टीमें काम कर रही हैं. हालांकि प्राथमिक जांच में वादी और आरोपितों के बीच पुरानी रंजिश की बात भी सामने आई है. आरोपितों की तरफ से लिखाये गए मुकदमे में सोनी के पति और देवर जेल में हैं. बहरहाल बच्चे की बरामदगी पर मुख्य फोकस है.
यह भी पढ़ें : श्रीकांत त्यागी मामले को लेकर थाने का घेरावकर नोएडा के सांसद की गिरफ्तारी की मांग

सीओ दातागंज कर्मवीर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध है. मुख्यता बच्चे की बरामदगी के लिए टीमें लगा दी गई हैं. कई स्थानों पर पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बदायूं : जनपद उसावां थाना क्षेत्र के बमनपुरा गांव में झील बाबा मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने आई एक महिला ने कुछ लोगों पर बच्चे को छीनने का आरोप लगाया है. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गये. महिला ने तीन भइयों व अन्य लोगों पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

बुधवार को बदायूं के सिविल लाइंस थाना अंतर्गत श्रीनिवास काॅलोनी की सोनी झील बाबा मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने गई थी. उसके साथ में उसकी सास मुन्नी और पुत्र अभिषेक व पुत्री गौरी भी थी. अपरान्ह लगभग तीन बजे वापस घर लौट रहे थी. महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बमनपुरा गांव से थोड़ा पीछे दो बाइकों से पांच लोग आए. उन्होंने अभिषेक को गोद से छीन लिया. विरोध करने पर आरोपी मारपीट पर उतारू हो गए. शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर बच्चे को अपने साथ लेकर फरार हो गये. जिसके बाद घटना की सूचना 112 पर दी. मौके पर पीआरवी की टीम और थाना पहुंच गई. काफी खोजबीन के बाद भी बच्चे का पता नहीं चला. पीड़िता ने गुरुवार को अलापुर थाना के सखानू निवासी तीन भाइयों महावीर, राजवीर व चंद्रपाल पुत्र रामदीन समेत दो अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है.

थानाध्यक्ष महेन्द्र सिंह का कहना है कि प्रार्थना पत्र के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. आरोपितों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. बच्चे की शीघ्र बरामदगी के लिए पुलिस की दो टीमें काम कर रही हैं. हालांकि प्राथमिक जांच में वादी और आरोपितों के बीच पुरानी रंजिश की बात भी सामने आई है. आरोपितों की तरफ से लिखाये गए मुकदमे में सोनी के पति और देवर जेल में हैं. बहरहाल बच्चे की बरामदगी पर मुख्य फोकस है.
यह भी पढ़ें : श्रीकांत त्यागी मामले को लेकर थाने का घेरावकर नोएडा के सांसद की गिरफ्तारी की मांग

सीओ दातागंज कर्मवीर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध है. मुख्यता बच्चे की बरामदगी के लिए टीमें लगा दी गई हैं. कई स्थानों पर पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.