बदायूं: जनपद में जिला अस्पताल की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिला अस्पताल की सीटी स्कैन की मशीन पिछले चार दिनों से खराब है. आलम यह है कि दूर से आ रहे मरीजों को बिना इलाज कराए घर वापस लौटना पड़ रहा है.
सीटी स्कैन मशीन हुई खराब
जिला अस्पताल आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है. जिला अस्पताल में कभी किसी मरीज को इलाज नहीं मिलता है तो, कभी किसी मरीज से पैसे लेना का मामला सामने आता रहता है. इन दिनों जिला अस्पताल की सीटी स्कैन की मशीन पिछले चार दिनों से खराब पड़ी है और इसकी कोई सुध लेने वाला भी नहीं है. मरीज 20 किलोमीटर दूर से इलाज कराने आ रहे हैं, लेकिन उनका सीटी स्कैन नहीं हो पा रहा है. सीटी स्कैन कराने आई मीनाक्षी वर्मा का कहना था कि वह 20 किलोमीटर दूर से तीन दिनों से जिला अस्पताल का चक्कर काट रही है. लेकिन मशीन खराब होने के कारण उनका सीटी स्कैन नहीं हो पा रहा है.
जिला अस्पताल में रखी सीटी स्कैन मशीन पिछले चार दिनों से खराब है. सीटी स्कैन मशीन को इंजीनियर बनाने आया है और प्रयास यही है कि मंगलवार से मशीन काम करना शुरू कर देगी.
-सुकुमार, सीएमएस,जिला अस्पताल