ETV Bharat / state

बदायूं: जिला अस्पताल की सीटी स्कैन मशीन खराब, मरीज हो रहे परेशान

स्वास्थय सेवाओं को लेकर प्रशासन चाहे जितने भी दावें कर ले, लेकिन ये दावे कहीं न कहीं हवाई साबित हो रहे हैं. बदायूं जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं की जो हकीकत सामने आई है, उससे स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहा है. जिला अस्पताल में मरीजों के जांच के लिए रखी सीटी स्कैन मशीन पिछले चार दिनों से खराब पड़ी है, लेकिन इसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है.

ct scan machine is not woking
जिला अस्पताल की सीटी स्कैन मशीन खराब
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 2:53 PM IST

बदायूं: जनपद में जिला अस्पताल की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिला अस्पताल की सीटी स्कैन की मशीन पिछले चार दिनों से खराब है. आलम यह है कि दूर से आ रहे मरीजों को बिना इलाज कराए घर वापस लौटना पड़ रहा है.


सीटी स्कैन मशीन हुई खराब
जिला अस्पताल आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है. जिला अस्पताल में कभी किसी मरीज को इलाज नहीं मिलता है तो, कभी किसी मरीज से पैसे लेना का मामला सामने आता रहता है. इन दिनों जिला अस्पताल की सीटी स्कैन की मशीन पिछले चार दिनों से खराब पड़ी है और इसकी कोई सुध लेने वाला भी नहीं है. मरीज 20 किलोमीटर दूर से इलाज कराने आ रहे हैं, लेकिन उनका सीटी स्कैन नहीं हो पा रहा है. सीटी स्कैन कराने आई मीनाक्षी वर्मा का कहना था कि वह 20 किलोमीटर दूर से तीन दिनों से जिला अस्पताल का चक्कर काट रही है. लेकिन मशीन खराब होने के कारण उनका सीटी स्कैन नहीं हो पा रहा है.

जिला अस्पताल में रखी सीटी स्कैन मशीन पिछले चार दिनों से खराब है. सीटी स्कैन मशीन को इंजीनियर बनाने आया है और प्रयास यही है कि मंगलवार से मशीन काम करना शुरू कर देगी.
-सुकुमार, सीएमएस,जिला अस्पताल

बदायूं: जनपद में जिला अस्पताल की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिला अस्पताल की सीटी स्कैन की मशीन पिछले चार दिनों से खराब है. आलम यह है कि दूर से आ रहे मरीजों को बिना इलाज कराए घर वापस लौटना पड़ रहा है.


सीटी स्कैन मशीन हुई खराब
जिला अस्पताल आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है. जिला अस्पताल में कभी किसी मरीज को इलाज नहीं मिलता है तो, कभी किसी मरीज से पैसे लेना का मामला सामने आता रहता है. इन दिनों जिला अस्पताल की सीटी स्कैन की मशीन पिछले चार दिनों से खराब पड़ी है और इसकी कोई सुध लेने वाला भी नहीं है. मरीज 20 किलोमीटर दूर से इलाज कराने आ रहे हैं, लेकिन उनका सीटी स्कैन नहीं हो पा रहा है. सीटी स्कैन कराने आई मीनाक्षी वर्मा का कहना था कि वह 20 किलोमीटर दूर से तीन दिनों से जिला अस्पताल का चक्कर काट रही है. लेकिन मशीन खराब होने के कारण उनका सीटी स्कैन नहीं हो पा रहा है.

जिला अस्पताल में रखी सीटी स्कैन मशीन पिछले चार दिनों से खराब है. सीटी स्कैन मशीन को इंजीनियर बनाने आया है और प्रयास यही है कि मंगलवार से मशीन काम करना शुरू कर देगी.
-सुकुमार, सीएमएस,जिला अस्पताल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.