बदायूं: अभी बरेली के मीरगंज में एसडीएम द्वारा फरियादी को मुर्गा बनाने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि बदायूं में एक और एसडीएम द्वारा व्यापारी की जमकर धुनाई करने का ताजा मामला सामने आया है. इसका सीसीटीवी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, डीएम के आदेश पर एसडीएम बिल्सी जीत सिंह राय को तत्काल प्रभाव से बिल्सी से हटाकर जिला मुख्यालय से सबद्ध कर दिया गया. मामले की जांच एडीएम वित्त एवं राजस्व को सौंपी गई है.
बिल्सी थाना क्षेत्र में मोहित कुमार वार्ष्णेय की सीमेंट, रेता, बजरी और बदरपुर की दुकान है. बुधवार रात एसडीएम बिल्सी जीत सिंह राय अचानक दुकान पर पहुंचे. एसडीएम बदरपुर और बजरी की गाड़ी उतारने की बात कहते हुए दुकान के अंदर दाखिल हुए. व्यापारी लगातार यह कहता रहा कि कोई भी गाड़ी हमारे यहां नहीं उतरी है. आप सीसीटीवी भी देख सकते हैं. इसी बात को लेकर दोनों में बहस होने लगी. उसके बाद एसडीएम ने व्यापारी से मारपीट शुरू कर दी. बाहर जाते हुए भी एसडीएम के साथ रहे होमगार्ड और लोगों ने भी व्यापारी की पिटाई की. इसका सीसीटीवी व्यापारी ने वायरल कर दिया है. सीसीटीवी वायरल होने के बाद एसडीएम इस पूरे प्रकरण में समझौते के प्रयास में जुटे हुए हैं. वहीं, मोहित कुमार वार्ष्णेय ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी इस पूरे मामले की शिकायत कर दी है. वहीं, जब इस पूरे प्रकरण की जानकारी एसडीएम से मांगी गई तो एसडीएम मीडिया से बचते हुए दिखाई दिए.
पूरे मामले पर एसडीएम बिल्सी जीत सिंह राय ने कहा कि वह अवैध रूप से लाए जा रहे रेता ट्रॉलियों की जांच करने दुकान पर गए थे. वहां लगभग एक घंटे रुके. लेकिन, व्यापारी कोई कागज नहीं दिखा पाया. उन्होंने बताया कि व्यापारी को सुबह ऑफिस में आकर कागज दिखाने को कहा. इस दौरान वह अभद्रता करने लगा. जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह भी तोड़-मरोड़कर दिखाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Watch Video : एसडीएम ने दफ्तर में ग्रामीण को बनाया मुर्गा, वीडियो वायरल, डीएम ने की कार्रवाई