बदायूं : जिले के सहसवान थाने में गैंगस्टर के आरोपी ने अनोखे अंदाज में आत्मसमर्पण कर दिया. वह गले में तख्ती लटका कर पहुंचा. उस पर लिखा था 'योगी बाबा मेरी रक्षा करें, अब कभी गोकशी नहीं करूंगा'. बदमाश काफी समय से फरार चल रहा था. पुलिस के काफी तलाश के बावजूद उसका सुराग नहीं मिल रहा था.
पूरा मामला सहसवान थाना इलाके का है. यहां के ग्राम खैरपुर खैराती का रहने वाला मोहम्मद आलम पुत्र नूर मोहम्मद गोकशी में लिप्त रहा है. उस पर गैंगस्टर एक्ट में भी मुकदमा दर्ज है. पुलिस काफी समय से उसकी तलाश में थी. काफी प्रयास के बावजूद बदमाश का पता नहीं चल पा रहा था. सोमवार को सहसवान थाने में पुलिस कर्मी रोजाना की तरह अपने कार्यों में व्यस्त थे. इस दौरान मोहम्मद आलम गले में तख्ती टांग सरेंडर करने पहुंच गया. एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि एक महीने से गोकशी में लिप्त बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था. अभियान के क्रम में मोहम्मद आलम की भी तलाश थी. आज उसने सरेंडर कर दिया. उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.
तख्ती पर लिखा था 'मैं मोहम्मद आलम खैरपुर खैराती निवासी गैंगस्टर के मामले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर रहा हूं. अब कभी भी गोकशी नहीं करूंगा. योगी बाबा मेरी रक्षा करें'. पुलिस उसे देखकर हैरान रह गई. बदमाश का इस तरह से पुलिस के सामने सरेंडर करना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों में चर्चा है कि योगी सरकार की चुस्त-दुरुस्त पुलिसिंग के खौफ से बदमाशों में डर है. बदमाशों को एनकाउंटर और बुलडोजर कार्रवाई का डर सता रहा है.
यह भी पढ़ें : जमीन के विवाद में अधिवक्ता ने 5 राउंड फायरिंग कर सगे भाई को मार डाला, आरोपी गिरफ्तार
मेरठ की सुभारती यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छात्र ने की आत्महत्या, BCA प्रथम वर्ष में था बिहार का युवक