बदायूं: जनपद के मूसाझाग थाना क्षेत्र के कंडेला गांव में जमीनी रंजिश में कुछ लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की. जिसमें 7 महीने की बच्ची की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
कंडेला गांव निवासी नेत्रपाल ने बताया कि उसका अपने सौतेले भाई रामनिवास से कई सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इसी विवाद को लेकर गुरुवार देर रात को रामनिवास अपने साथियों वेदपाल, दीनदयाल, राहुल और रोहित के साथ उसके घर में घुस गया. इस दौरान वह घर में नहीं था, तो उसकी पत्नी गीता के साथ सभी लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. वहीं, पत्नी गीता के पास सो रही 7 महीने की बेटी कोमल पर भी लात घूंसे मारे, जिससे उसकी मौत हो गई.
जानकारी मिलने पर वह घर पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया. इस मामले में मूसाझाग के थानाध्यक्ष शिवेंद्र भदौरिया ने बताया कि मारपीट की घटना की जानकारी यूपी 112 पर दी गई थी. परिजनों का कहना था कि बच्ची की मौत मारपीट के दौरान हुई है. हालांकि, परिवार वाले पोस्टमार्टम को राजी नहीं थे. लेकिन शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी.
एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव का कहना है कि कंडेला गांव निवासी नेत्रपाल के परिवार से गुरुवार रात उसके सौतेले भाई ने मारपीट की थी. जिसमें 7 माह की बच्ची की मौत हो गई है. नेत्रपाल की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: छात्रों के हाथ से कलावा और माथे से टीका मिटवाया, प्रिंसिपल और PTI शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज
यह भी पढ़ें: मां से मिलने गांव आया था बेटा, दोस्त ने कहासुनी में कर दी हत्या