ETV Bharat / state

बदायूं: खेत में लगे कटीले तारों में आया करंट, गोवंश की मौत

उत्तर प्रदेश के बदायूं के उसावां थाना क्षेत्र के गांव धर्मपुर में एक किसान ने अपने खेत के चारों ओर कटीले लगे तारों में करंट को प्रवाहित कर रखा था. जहां खेत के पास पहुंचे गोवंश को करंट लग गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

करंट लगने से गाय की मौके पर मौत.
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 7:46 AM IST

बदायूं: जिले के उसावां थाना क्षेत्र के गांव धर्मपुर में एक किसान ने अपने खेत को आवारा गोवंशों से बचाने के लिए कटीले तारों का प्रयोग खेत के चारों ओर कर रखा था. साथ ही तारों में बिजली का करंट भी प्रभावित कर दिया था. इसी बीच एक पालतू गोवंश उस खेत पर जा पहुंचा और करंट लगने से उसकी मौत हो गई.

जानकारी देते एसओ.

जानिए पूरा मामला

  • मामला जिले के उसावां थाना क्षेत्र के गांव धर्मपुर का है.
  • एक किसान ने अपने खेत के आवारा गोवंश से बचने के लिए कटीले तारों का प्रयोग किया था.
  • किसान ने कटीले तारों में बिजली का करंट भी प्रभावित कर रखा था.
  • पालतू गोवंश खेत पर जा पहुंचा और करंट लगने से उसकी मौत हो गई.
  • गोवंश पालक ने बताया रामाश्रय ने अपने खेतों में कटीले वाला तार लगाकर उसमें बिजली का करंट छोड़ रखा है.
  • गाय खेत में भरा पानी पीने के लिए गई थी तभी बिजली ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई.
  • ग्रामीणों ने मामले की सूचना थाना उसावां पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

इसे भी पढ़ें- जौनपुर: गोशाला बनी 'मौतशाला', भूख से दम तोड़ रहे गोवंश

थाना क्षेत्र के धर्मपुर के एक शख्स ने तहरीर दी कि मेरी गाय की मौत करंट लगने से हुई है. पुलिस द्वारा जांच कराई गई और गाय के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मौत बीमारी के कारण हुई है, इसलिए आरोप झूठे पाए गए हैं.
-राजीव कुमार, एसओ

बदायूं: जिले के उसावां थाना क्षेत्र के गांव धर्मपुर में एक किसान ने अपने खेत को आवारा गोवंशों से बचाने के लिए कटीले तारों का प्रयोग खेत के चारों ओर कर रखा था. साथ ही तारों में बिजली का करंट भी प्रभावित कर दिया था. इसी बीच एक पालतू गोवंश उस खेत पर जा पहुंचा और करंट लगने से उसकी मौत हो गई.

जानकारी देते एसओ.

जानिए पूरा मामला

  • मामला जिले के उसावां थाना क्षेत्र के गांव धर्मपुर का है.
  • एक किसान ने अपने खेत के आवारा गोवंश से बचने के लिए कटीले तारों का प्रयोग किया था.
  • किसान ने कटीले तारों में बिजली का करंट भी प्रभावित कर रखा था.
  • पालतू गोवंश खेत पर जा पहुंचा और करंट लगने से उसकी मौत हो गई.
  • गोवंश पालक ने बताया रामाश्रय ने अपने खेतों में कटीले वाला तार लगाकर उसमें बिजली का करंट छोड़ रखा है.
  • गाय खेत में भरा पानी पीने के लिए गई थी तभी बिजली ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई.
  • ग्रामीणों ने मामले की सूचना थाना उसावां पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

इसे भी पढ़ें- जौनपुर: गोशाला बनी 'मौतशाला', भूख से दम तोड़ रहे गोवंश

थाना क्षेत्र के धर्मपुर के एक शख्स ने तहरीर दी कि मेरी गाय की मौत करंट लगने से हुई है. पुलिस द्वारा जांच कराई गई और गाय के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मौत बीमारी के कारण हुई है, इसलिए आरोप झूठे पाए गए हैं.
-राजीव कुमार, एसओ

Intro:बदायूँ:खेत कटीले तारो में करंट लगने से गाये की मौके पर मौत
Body:बदायूँ:खेत कटीले तारो में करंट लगने से गाये की मौके पर मौत



बदायूँ:जिले के उसावां थाना क्षेत्र व म्याऊं ब्लॉक के ग्राम धर्मपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। एक किसान ने अपने खेत के आवारा गोवंश से बचने के लिए कटीले तारों का प्रयोग कर खेत के चारों ओर बांध दिए और उसमें बिजली का करंट भी प्रभावित कर दिया जिससे कोई भी आवारा गोवंश उसके खेत के तार के पास आए और फसल का नुकसान करना चाहे तो उसे अचानक करंट लग जाए कटीले तारों में बहरे करंट की जानकारी जब हुई जब एक पालतू पशु पालक की गाय उस खेत पर जा पहुंची और करंट लगने से उसकी मौत हो गई ग्रामीणों ने और गाय पालक ने बताया वीरपाल शर्मा पुत्र रामनाथ शर्मा की गाय जगह में बंधाई थी अचानक आवारा गायों के आने से वीरपाल शर्मा की गाय चौक कर रस्सी तोड़कर भाग गई वीरपाल शर्मा की जगह के पास रामाश्रय का खेत है रामाश्रय ने अपने खेतों में कटीले वाला तार लगाकर उसमें बिजली का करंट छोड़ दिया था यह घटना करीब दिन के 12:00 बजे की है रस्सी तोड़कर भागी हुई गाय खेत में भरा पानी पीने के लिए गर्दन आगे बढ़ाएं इस दौरान बिजली अपनी चपेट में ले लिया जिस कारण गाय की मौके पर ही मौत हो गई रामनाथ ने इसकी सूचना थानाउसावाँ पुलिस को दी थाना पुलिस मौके पर पहुंची इसकी सूचना राजीव कुमार थाना अध्यक्ष उसावाँ में पशु विभाग को दी आज पशु विभाग के डॉक्टरों ने मौके पर आकर गाय का पोस्टमार्टम भी किया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया थाना क्षेत्र के धर्मपुर के एक व्यक्ति ने तहरीर दी कि मेरी गाय की मौत करंट लगने से हुई है पुलिस द्वारा जांच कराई गई और गाय के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार जिसमें गाय की मौत बीमारी के कारण हुई है इसलिए आरोप झूठे पाए गए।Conclusion:एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है एक किसान ने अपने खेत के चारों ओर कटीले लगे तारों में करंट को प्रभावित कर दिया और अचानक एक गाय की फसल के पास हो जी और करंट लग गया और उसकी मौके पर मौत हो गई
Vis-3
Bit-1 थानाध्यक्ष राजीव कुमार की बाइट
Up
Hemant kumar
DataganjBadaun
M-9761656228
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.