बदायूं: जिले के नगर पंचायत उसावां के थाना प्रंगण के सामने परिवहन निगम लखनऊ के इंजीनियरों की टीम ने जमीन का निरीक्षण किया. शासन की ओर से अनुमानित लागत सात लाख रुपये शेल्टर बस स्टॉपेज निर्माण के लिए दिया गया था. वहीं इसके निर्माण का कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा.
जिले में पहले यात्रियों को आने-जाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. शेल्टर बस स्टॉपेज के बनने के बाद मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर चलने वाली रोड वेज बसें उसावां स्टॉप पर रुकते हुए जाएगी. पहले लम्बें रूट वाली बसें रुकती नहीं थी, जिससे यात्रियों को लम्बी दूरी तय करने के लिए बदायूं और शाहजहांपुर से बस बदलनी पड़ती थी. वहीं शेल्टर बस स्टॉपेज के बनते ही इस परेशानी से यात्रियों को निजात मिल जाएगी.
परिवहन निगम के द्वारा शेल्टर बस स्टॉपेज की जगह का लखनऊ टीम ने निरीक्षण कर चिह्नित कर दी है. सबंधित फार्म ठेका भी दे दिया गया है. क्षेत्रीय विधायक ने प्रस्ताव भेजा था.
-धीरेन्द्र पाल गुप्ता, चेयरमैन