ETV Bharat / state

बदायूं: उसावां में शेल्टर बस स्टॉपेज के निर्माण को मिली हरी झंडी - उसावां में शेल्टर बस स्टॉपेज का निर्माण को मिली हरी झंडी

उत्तर प्रदेश के बदायूं में शेल्टर बस स्टॉपेज निर्माण को हरी झंडी मिल गई है. वहीं जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

धीरेन्द्र पाल गुप्ता, चेयरमैन
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 10:51 AM IST

बदायूं: जिले के नगर पंचायत उसावां के थाना प्रंगण के सामने परिवहन निगम लखनऊ के इंजीनियरों की टीम ने जमीन का निरीक्षण किया. शासन की ओर से अनुमानित लागत सात लाख रुपये शेल्टर बस स्टॉपेज निर्माण के लिए दिया गया था. वहीं इसके निर्माण का कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा.

शेल्टर बस स्टॉपेज का निर्माण कार्य होगा शुरू.

जिले में पहले यात्रियों को आने-जाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. शेल्टर बस स्टॉपेज के बनने के बाद मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर चलने वाली रोड वेज बसें उसावां स्टॉप पर रुकते हुए जाएगी. पहले लम्बें रूट वाली बसें रुकती नहीं थी, जिससे यात्रियों को लम्बी दूरी तय करने के लिए बदायूं और शाहजहांपुर से बस बदलनी पड़ती थी. वहीं शेल्टर बस स्टॉपेज के बनते ही इस परेशानी से यात्रियों को निजात मिल जाएगी.

परिवहन निगम के द्वारा शेल्टर बस स्टॉपेज की जगह का लखनऊ टीम ने निरीक्षण कर चिह्नित कर दी है. सबंधित फार्म ठेका भी दे दिया गया है. क्षेत्रीय विधायक ने प्रस्ताव भेजा था.
-धीरेन्द्र पाल गुप्ता, चेयरमैन

बदायूं: जिले के नगर पंचायत उसावां के थाना प्रंगण के सामने परिवहन निगम लखनऊ के इंजीनियरों की टीम ने जमीन का निरीक्षण किया. शासन की ओर से अनुमानित लागत सात लाख रुपये शेल्टर बस स्टॉपेज निर्माण के लिए दिया गया था. वहीं इसके निर्माण का कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा.

शेल्टर बस स्टॉपेज का निर्माण कार्य होगा शुरू.

जिले में पहले यात्रियों को आने-जाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. शेल्टर बस स्टॉपेज के बनने के बाद मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर चलने वाली रोड वेज बसें उसावां स्टॉप पर रुकते हुए जाएगी. पहले लम्बें रूट वाली बसें रुकती नहीं थी, जिससे यात्रियों को लम्बी दूरी तय करने के लिए बदायूं और शाहजहांपुर से बस बदलनी पड़ती थी. वहीं शेल्टर बस स्टॉपेज के बनते ही इस परेशानी से यात्रियों को निजात मिल जाएगी.

परिवहन निगम के द्वारा शेल्टर बस स्टॉपेज की जगह का लखनऊ टीम ने निरीक्षण कर चिह्नित कर दी है. सबंधित फार्म ठेका भी दे दिया गया है. क्षेत्रीय विधायक ने प्रस्ताव भेजा था.
-धीरेन्द्र पाल गुप्ता, चेयरमैन

Intro:बदायूँ:उसावां में शेल्टर बस स्टॉपेज का निर्माण शुरू
Body:बदायूँ:उसावां में शेल्टर बस स्टॉपेज का निर्माण शुरू

बदायूँ:जिले के नगर पंचायत उसावां के थाना प्रंगण के सामने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम लखनऊ के इंजीनियरों की टीम ने जमीन का निरीक्षक किया। बताया दे शासन के द्वारा लाभ 700000 रुपये की अनुमानित कीमत का शेल्टर बस स्टॉपेज निर्माण कल शुरू कर दिया जायेगा। पहले यात्रियों के आने जाने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। शेल्टर बस स्टॉपेज का बनने के बाद मुरादाबाद-फरुखाबाद राजमार्ग के पर चलने रोड बेज बस उसावां पर स्टॉप ले ही जाएगी। पहले लम्बे रूट बसे रुक नही जाते जिससे यात्रियों को लम्बी दूरी तय करने के लिए बदायूँ व शाहजहांपुर से बस बदली पड़ती है। शेल्टर बस स्टॉपेज बनते ही।इस परेशानी से निजात मिलेगी

एआरएम बदायूँ राजेश कुमार ने बताया ये क्षेयीय विद्यायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया के प्रयासों चेयरमैन धीरेन्द्र पाल गुप्ता सहयोग मुकिन हुआ है।

चेयरमैन धीरेन्द्र पाल गुप्ता बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के द्वारा शेल्टर बस स्टॉपेज की जगह लखनऊ टीम निरीक्षण।जगह चिह्नित कर दी गई है।सबंधित फार्म ठेका भी दे दिया गया है।क्षेयीय विधायक ने प्रस्ताव भेज गया था। कल से कार्य शुरू कर दिया जायेगा।Conclusion:निर्माण होते ही यात्रियों परेशानी से निजात मिलेगी
Vis-2
Bit-2
1-ए आर एम बदायूँ राजेश कुमार
2-चेयरमैन उसावां धीरेन्द्र पाल गुप्ता
Up
Hemant kumar
DataganjBadaun
M-9761656228

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.