बदायूंः जिले के मंगल बाजार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को बैठक का आयोजन किया. कार्यकर्ताओं का कहना था कि एक रिटायर्ड आईपीएस से मिलने जाते समय प्रियंका गांधी के साथ लखनऊ में दुर्व्यवहार किया गया.
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रदेश महासचिव ठाकुर ओमकार सिंह के नेतृत्व में बैठक की. इसमें प्रियंका गांधी के साथ लखनऊ में हुए दुर्व्यवहार को लेकर रोष जतााया. इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा. कार्यकर्ताओं का कहना था कि एसडीएम हमारा ज्ञापन नहीं ले रहे हैं. हम इस घटना की घोर निन्दा करते हैं.
शनिवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी लखनऊ में रिटायर्ड आईपीएस से मिलने जा रही थी. कांग्रेसी कार्यकर्ता भी उनके साथ थे. पुलिस ने दुर्व्यवहार करते हुए सरकार की शह पर उन्हें जाने से रोका. हम लोग आज उस घटना के विरोध में इकट्ठे हुए हैं. एसडीएम हमारा ज्ञापन भी नहीं ले रहे. इससे जिला के कार्यकर्ता आहत हैं.
-ओमकार सिंह, पूर्व प्रदेश महासचिव