बदायूं: 21 दिन के लॉकडाउन के बाद से कई लोग जिले में फंस गए थे. लोगों के सामने सबसे बड़ी दिक्कत खाने की आ रही थी, जिसको लेकर प्रशासन ने कम्युनिटी किचन खोला है ताकि लोगों को खाना मिल सके.
जिले में प्रशासन ने प्राइवेट बस स्टैंड के पास बने आश्रय स्थल में कम्युनिटी किचन खोला है, जहां लोगों को खाना मिल रहा है. साथ ही फंसे हुए लोगों को इसी आश्रय स्थल में रखा गया है. वहीं जिला प्रशासन ने एक नंबर जारी किया है 05832220504. इस फोन नंबर में असहाय लोग फोन करके खाना मंगा सकते है.
फंसे हुए लोग और गरीब लोगों के लिए कम्युनिटी किचन खोला गया है और ये लोग यहां पर खाना खा सकते है. साथ ही एक नंबर भी जारी किया है जिसपर असहाय लोग फोन करके खाना मंगा सकते है. इसका उद्देश्य ये है कि लॉकडाउन के दौरान कोई भूखा न रहे.
-कुमार प्रशांत, डीएम