बदायूं: जिले में तबादले के बाद बीएसए और बाबू आमने-सामने आ गए. बाबू के ट्रांसफर को लेकर कुछ लोगों ने बीएसए कार्यालय में हंगामा कर दिया. हंगामे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद मामले को रफा-दफा किया. हंगामे के बाद बीएसए की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीएसए रामपाल सिंह राजपूत 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
समर्थकों ने कार्यालय में किया हंगामा
बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह राजपूत बुधवार की शाम अपने कार्यालय में बैठकर विभागीय काम कर रहे थे. तभी कुछ महिलाओं समेत बहुत से लोग कार्यालय पर आ गए. ये लोग एक बाबू के स्थानांतरण के संबंध में बीएसए से बहस करने लगे. सभी बीएसए ऑफिस में तैनात अमित कुमार भास्कर के उझानी स्थानांतरण से नाराज थे.
इसको लेकर उच्च अधिकारियों से बाबू ने शिकायत भी की थी. विभाग में तैनात अमित कुमार भास्कर नाम के कर्मचारी का आरोपों के चलते उझानी स्थानांतरण कर दिया गया था. इसको लेकर लोग बीएसए के पास पहुंचे थे. इस दौरान बीएसए से लोगों की नोकझोंक हो गई. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामले को संभाला और रफा-दफा किया.
बीएसए ने कहा, बना रहे थे दवाब
हंगामे के बाद बीएसए की तबीयत अचानक बिगड़ गई. इस वजह से उन्हें जिला अस्पताल में इलाज करवाना पड़ा. बीएसए रामपाल सिंह राजपूत ने बताया कि वह अपना विभागीय कार्य निपटा रहे थे. तभी कुछ लोग एक सहायक के स्थानांतरण को लेकर आ गए और अनावश्यक दवाब बनाने लगे.