बदायूं: कोरोना संक्रमण के चलते देश में भाई-बहन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन इस बार फीका नजर आ रहा है. बदायूं में महीनों पहले से रक्षाबंधन की धूम दिखाई देती थी. पहले राखी की सैकड़ों दुकानें दिखाई देती थीं, लेकिन इस बार सिर्फ एक या दो दुकान ही दिखाई दे रही हैं. उन पर भा खरीदारी करने वाले लोग भी बहुत कम हैं.
अधिकांश लोगों का मानना है कि बाजारों में रौनक नहीं है, लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि पहले मार्केट में चाइनीज राखी दिखाई देती थी, लेकिन इस बार चाइनीज राखी दुकानों पर नहीं है और लोग भारतीय राखी ही खरीद रहे हैं. वहीं बाजारों में पहले जैसी रौनक नहीं है. कोरोना काल में बाजारों में तरह-तरह की भारतीय रंग-बिरंगी राखियां लोगों को लुभा रही हैं. ग्राहक और दुकानदार दोनों ही चाइनीज राखी से दूरी बनाए हुए हैं.
दुकानदारों का कहना है कि वे बहुत मायूस हैं. पहले जैसी रौनक बाजारों में नहीं है और ना ही लोग खरीदारी कर रहे हैं. इस बार राखी की कम खरीद हो रही है. लोग कोरोना की वजह से घरों से बाहर नहीं आ रहे हैं. इस बार चाइनीज राखी मार्केट में नहीं है. इस बार थोड़ी महंगी राखी आ रही है. इसके अलावा ट्रांसपोर्ट की भी समस्या आ रही है.