बदायूं: जिले में अब किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. दरअसल कृषि विभाग सभी बैंकों में 12 से 25 फरवरी तक कैंप लगाने जा रहा है. जो भी किसान केसीसी बनवाना चाहते है, वह बैंक में जाकर अपना कार्ड बनवा सकते हैं.
कृषि अधिकारी रामवीर कटारा का कहना है कि किसानों को कार्ड बनवाने के लिए बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं. जिसे देखते हुए सभी बैंकों में कैंप लगाए जा रहे हैं. जिसमें किसान जाकर आसानी से अपना क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है. कैंप हफ्ते में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को लगेगा.
यह भी पढ़ें: ध्यान दीजिए सरकार...शौचालय में रह रहा परिवार