ETV Bharat / state

बदायूं: मामूली कहासुनी में कार सवारों ने व्यापारी को कुचला, मौत

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में मामूली कहासुनी में सर्राफा व्यापारी आमोद गुप्ता को कार सवारों ने कुचल दिया. वहीं इलाज के दौरान व्यापारी की मौत हो गई. घटना में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

badaun news
कार सवारों ने व्यापारी को कुचला
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 5:08 PM IST

बदायूं: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में व्यापारी व सपा नेता आमोद गुप्ता को कार सवारों ने रौंद दिया, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने घटना के पीछे व्यापारी के पास कार बिक्री का पैसा होना बताया है. वहीं पुलिस घटना के पीछे आपसी कहासुनी की बात कह रही है.

कोतवाली थाना क्षेत्र में कार सवार दो युवकों ने शहर के सर्राफा कारोबारी एवं समाजवादी पार्टी के नेता आमोद गुप्ता की कार में टक्कर मार दी. इसके बाद दोनों के बीच विवाद होने पर युवकों ने व्यापारी आमोद गुप्ता को कार से कुचल दिया, जिसके बाद व्यापारी को अस्पताल ले जाते वक्त आरोपी युवकों ने पीछा भी किया. इस दौरान कुछ लोगों ने दोनों युवकों को बंधक बना लिया. दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- बाबरी नहीं मंदिर का टूटा था ढांचा, फांसी भी स्वीकार: राम विलास वेदांती

परिजनों के मुताबिक आमोद गुप्ता अपनी कार बेचने के बाद उसका पेमेंट लेकर बरेली से लौट रहे थे. परिजनों का कहना है कि इसी दौरान लूट की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से कार को टक्कर मारी गई थी.

घटना को लेकर एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी का कहना है कि करीब रात 9 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र में एक घटना हुई, जिसमें आमोद गुप्ता नाम का शख्स बरेली से वापस लौट रहा था. इसी दौरान कार सवार दो लोगों से कुछ कहासुनी हो गई, जब आमोद गुप्ता बदायूं कोतवाली इलाके में आ गए तो उन्होंने गाड़ी रोकी. तभी कार सवार युवकों ने गाड़ी आमोद गुप्ता के ऊपर चढ़ा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उपचार के लिए उन्हें बरेली ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई. दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया गया है, विधिक कार्रवाई की जा रही है.

बदायूं: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में व्यापारी व सपा नेता आमोद गुप्ता को कार सवारों ने रौंद दिया, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने घटना के पीछे व्यापारी के पास कार बिक्री का पैसा होना बताया है. वहीं पुलिस घटना के पीछे आपसी कहासुनी की बात कह रही है.

कोतवाली थाना क्षेत्र में कार सवार दो युवकों ने शहर के सर्राफा कारोबारी एवं समाजवादी पार्टी के नेता आमोद गुप्ता की कार में टक्कर मार दी. इसके बाद दोनों के बीच विवाद होने पर युवकों ने व्यापारी आमोद गुप्ता को कार से कुचल दिया, जिसके बाद व्यापारी को अस्पताल ले जाते वक्त आरोपी युवकों ने पीछा भी किया. इस दौरान कुछ लोगों ने दोनों युवकों को बंधक बना लिया. दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- बाबरी नहीं मंदिर का टूटा था ढांचा, फांसी भी स्वीकार: राम विलास वेदांती

परिजनों के मुताबिक आमोद गुप्ता अपनी कार बेचने के बाद उसका पेमेंट लेकर बरेली से लौट रहे थे. परिजनों का कहना है कि इसी दौरान लूट की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से कार को टक्कर मारी गई थी.

घटना को लेकर एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी का कहना है कि करीब रात 9 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र में एक घटना हुई, जिसमें आमोद गुप्ता नाम का शख्स बरेली से वापस लौट रहा था. इसी दौरान कार सवार दो लोगों से कुछ कहासुनी हो गई, जब आमोद गुप्ता बदायूं कोतवाली इलाके में आ गए तो उन्होंने गाड़ी रोकी. तभी कार सवार युवकों ने गाड़ी आमोद गुप्ता के ऊपर चढ़ा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उपचार के लिए उन्हें बरेली ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई. दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया गया है, विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.